दिल्ली से हरिद्वार जाते हुआ जबरदस्त हादसा, 4 की हालत गंभीर
टाटा मैजिक ने कार में मारी टक्कर

मुजफ्फरनगर के दिल्ली-दून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में टाटा-मैजिक और सेंट्रो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर खुलवाया। दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के उत्तम नगर निवासी नितिन, जीतू व मनीष शुक्रवार को सैंट्रो में हरिद्वार घूमने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार दिल्ली-दून हाईवे पर मंसूरपुर बस स्टेंड के निकट पहुंची, अचानक मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही टाटा-मैजिक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आती सेंट्रो कार से जा भिड़ी। हादसे में सेंट्रो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दिल्ली निवासी तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, टाटा-मैजिक का चालक गाजियाबाद निवासी मुनेश भी घायल हो गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचो-बीच फंस गए, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे तीनों युवकों नितिन, जीतू व मनीष को बाहर निकालकर चालक मुनेश समेत उन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया गया। देर शाम तक घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।