मंत्री के निर्देश पर पालिका की मार्किट निर्माण कार्य पर ब्रेक, बच्चा पार्क ही रहेगा

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल खतौली के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान से मुज्जफरनगर उनके आवास पर भेंट की और उन्हें बताया कि खतौली नगर के मौहल्ला मिट्ठू लाल में एक मात्र चिल्ड्रन पार्क है, जो 1990 में नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाया गया था। तथा जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यपाल वीरेंद्र वर्मा द्वारा किया गया था। भाजपाइयों ने मंत्री को बताया कि नगर पालिका द्वारा चिल्ड्रन पार्क को तुड़वाकर दुकाने बनाने का कार्य किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री से दुकानों का निर्माण रुकवा कर चिल्ड्रन पार्क बनवाए जाने की मांग की इस पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोकने के लिये कहा है, तथा उसे चिल्ड्रन पार्क में परिवर्तित करने के आदेश दिए है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान से मिलने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन, पूर्व जिला मंत्री मदन छाबड़ा, सभासद गुरुदत्त अरोरा, वैभव जैन, मोनू मंगवानी, अनुज सहरावत, नरेश पांचाल, धनपाल गुर्जर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।