ब्रेकिंग न्यूज

रामपुर व आजमगढ़ में अखिलेश को झटका: बीजेपी का परचम, खिल गया कमल

आजम गढ़ में बसपा ने की भाजपा की राह आसान

आजमगढ़ में बीजेपी हजारों वोट से आगे। यहां भी अब बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।आजम गढ़ में बसपा ने सपा की जीत के रथ को रोक दिया। बसपा की रणनीति ने भाजपा की राह आसान कर दी।

रामपुर में बीजेपी 41,675 वोट से आगे चली तो सपा की साइकिल पंचर हो गई। भाजपा ने अप्रत्याशित जीत दर्ज कराई

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पोस्‍टल बैलेट की गिनती के समय से ही सपा के उम्‍मीदवार बीजेपी उम्‍मीदवार से आगे बने रहे। आजमगढ़ में तो दिनेश लाल यादव ने कुछ वापसी दिखाई लेकिन रामपुर में घनश्‍याम यादव काफी पीछे चल रहे थे। लेकिन 12 बजते-बजते दोनों जगह बीजेपी उम्‍मीदवारों ने जबर्दस्‍त वापसी की। 2 बजते ही नतीजे चौका गए। रामपुर में सपा की साइकिल पंचर हो गई। आजम खान का किला ध्वस्त हुआ और यहां पर बीजेपी की जीत तय हो गई। आजम गढ़ में मुस्लिमो ने बसपा को पसंद किया। इसका नतीजा निकला की सपा को हार का सामना करना पड़ा।
यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी और सपा में कांटे की टक्‍कर रही रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी आसिम रजा शुरू से ही आगे रहे, लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त बनाई।आजमगढ़ में सपा प्रत्‍याशी धर्मेंद्र यादव भी शुरू से ही आगे थे लेकिन फिर बीजेपी के न‍िरहुआ आगे निकल गए।

उपचुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने अचानक पासा पलट दिया। रामपुर में बीजेपी और सपा की आमने-सामने की टक्‍कर थी। पहले राउंड से सपा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था। शुरू के 15 राउंड तक समाजवादी पार्टी के आसिम रजा बीजेपी उम्‍मीदवार पर बढ़त बनाए हुए थे। आजमगढ़ में भी सपा के धर्मेंद्र यादव शुरुआती बढ़त के बाद आत्‍मविश्‍वास से भरे दिख रहे थे लेकिन 17वें राउंड में बीजेपी के उम्‍मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आगे निकलना शुरू कर दिया। वहीं, रामपुर में भी घनश्‍याम लोधी ने धीरे-धीरे ही सही आसिम रजा को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया। अनुमान था कि लोधी कम से कम 25 हजार वोटों से जीत जाएंगे।

इससे पहले धर्मेंद्र यादव ने बनाई शुरुआती बढ़त
पोस्टल बैलट की काउंटिंग में आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव 1000 वोट से आगे चल रहे थे। सुबह साढ़े नौ बजे तक उन्‍होंने 1721 वोटों पर बढ़त बना ली थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ और तीसरे नंबर पर बसपा के गुड्डू जमाली थे।


त्रिपुरा सीएम माणिक साहा जीते

त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली सीट पर जीत दर्ज की है। उन्‍होंने कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6,104 वोटों से हराया।

अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन जीते

त्रिपुरा की अगरतला विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने जीत दर्ज की। वह फरवरी 2022 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए थे। बर्मन ने बीजेपी के अशोक सिन्‍हा को 3,163 वोट से हराया।

जुबराजनगर से बीजेपी की मलीना देबनाथ की जीत
त्रिपुरा की जुबराजनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की मलीना देबनाथ जीत गईं। उन्‍होंने CPI (M) के उम्‍मीदवार शैलेंद्र चंद्र नाथ को 4,572 वोट से हराया।

आंध्र प्रदेश के आत्‍माकुर में विक्रम रेड्डी जीते

आंध्र प्रदेश की आत्‍माकुर सीट से YSR कांग्रेस के मेकापति. विक्रम रेड्डी ने 82 हजार से ज्‍यादा वोटों के अंतर से बीजेपी उम्‍मीदवार को हराया।

मांडर उपचुनाव नतीजे: कांग्रेस की शिल्‍पी तिर्की आगे
झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्‍पी नेहा तिर्की को बढ़त हासिल है। बीजेपी की गंगोत्री कुजूर पर उनकी बढ़त 2,000 से ज्‍यादा वोटों की है।

संगरूर में AAP को लगा झटका!
पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के त्‍यागपत्र के बाद खाली हुई सीट पर आम आदमी पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पडी है।यहां से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान जीत गए है।

राजेंद्र नगर विधानसभा से AAP के दुर्गेश पाठक जीते।
दिल्‍ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराई है। AAP के दुर्गेश पाठक ने बीजेपी के राजेश भाटिया पर लीड ले रखी थी।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button