गैस पाइप लाइन की प्रेशर मशीन फटने से युवक की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा

गुस्साए परिजनों ने शव महावीर चौक स्थित गैस कंपनी के बाहर रखकर लगाया जाम, जमकर हंगामा
करीब एक घंटे बाद गैस कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई मुआवजे की घोषणा पर खोला गया जाम
मुजफ्फरनगर। शहर के भोपा रोड पर सोमवार देर रात गैस पाइप लाइन का प्रेशर चेक करते समय प्रेशर मशीन फटने से उससे छिटके लोहे का टुकड़ा वहां से गुजर रहे युवक के सिर में जा लगा। लहूलुहान युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए युवक के परिजनों ने मंगलवार दोपहर उसके शव को महावीर चौक स्थित गैस कंपनी के कार्यालय के बाहर रखकर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा गैस कंपनी से परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की घोषणा पर जाम खोला गया। इसके बाद गमगीन माहौल में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जनपद में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी शहर के घर-घर में गैस पाइप लाइन के जरिये गैस पहुंचाने का काम कर रही है। इसके चलते पूरे शहर में जगह-जगह गैस पाइप लाइन पर काम होता रहता है। इसी क्रम में सोमवार देर रात कंपनी के कर्मचारी भोपा रोड स्थित श्रीराम स्वीट्स के पास गैस पाइप लाइन का प्रेशर चेक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाके से प्रेशर मशीन फट गई, जिसके जबरदस्त धमाके से निकले लोहे का टुकड़ा उसी समय वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार मोहल्ला बचनसिंह कॉलोनी निवासी विष्णु के सिर में जा लगा। लोहे का टुकड़ा लगने से विष्णु लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि हादसा देखकर कंपनी कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर सुशील सैनी ने बताया कि मामले में युवक के भाई संजीव ने गैस कंपनी के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, मंगलवार दोपहर युवक के परिजन शव को पोस्टमार्टम होने के बाद मोर्चरी से सीधे महावीर चौक स्थित इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी के कार्यालय के बाहर ले गए और शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पीड़ित परिजनों ने कंपनी की लापरवाही से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए मुआवजे के साथ ही एक नौकरी दिए जाने की भी मांग की। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे बाद सिटी मजिस्ट्रेट की पहल पर गैस कंपनी के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की घोषणा की, जिस पर परिजन शांत हुए। इसके बाद शव को कड़ी सुरक्षा के बीच उसके घर ले जाया गया, जहां से शव श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसे की कराई जाएगी गहन जांच: डा. संजीव बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने आज से चार साल पहले इस पाइपलाइन की नींव रखी थी। 2019 में आइजीएल की सिटी गैस वितरण इकाई का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया था। मंत्री बालियान ने कहा, उन्हें मंगलवार सुबह यह जानकारी मिली। बताया कि वह इस मामले में उच्च अधिकारियों तथा आइजीएल कंपनी वालों से बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह मामले की उच्च स्तरीय जांच कराएंगे।