शान्ति समिति की बैठक में शान्ति बनाये रखने का आह्वान

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, झूठी सूचना वायरल करने पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। छपार थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों धर्मगुरुओं व गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। सीओ सदर हेमंत कुमार ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के पक्ष में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की हत्या कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। ऐसी घटना मुजफ्फरनगर में न हो सके। इसके लिए आप सभी शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। अराजकता व अफवाह न फैलाए। इंटरनेट मीडिया पर कोई भी भडकाऊ पोस्ट न डाले। गांव में कही पर में भी इकठ्ठी न करें। किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन नही होने दिया जायेगा। केवल ज्ञापन दिया जा सकता है। गांव में युवाओं पर नजर रखें, किसी भी गलत कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दे। माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नही जायेगा। इंटरनेट मीडिया पर चल रही भडकाऊ पोस्ट को फोरवर्ड न करें। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि मंदिर व मस्जिद में जब भी ग्रामीण एकत्र हो तो उनसे शांति बनाए रखने की अपील करें। वाट्सएप ग्रुप पर कोई भी धार्मिक पोस्ट न डाले। आगामी दस जुलाई को बकरीद व कांवड यात्रा को भी आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने की बात कही। इस दौरान मुख्य रुप से उपनिरीक्षक रनवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, मनीष प्रधान, कनक सिंह, जाकिर प्रधान, जुल्फिकार प्रधान, सियानंद त्यागी, अरसद त्यागी, इकबाल कुरैशी, मुकुल शर्मा, सोनू शुकला, बबलू त्यागी, तेजपाल सिंह, राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।