मिशन शक्ति-4 के अंतर्गत मेगा ईवेंट ‘अनंता’ का आयोजन

बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रतिभाओं से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति-4 नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन हेतु आज लोकवाणी सभागार में मेगा इवेंट ‘अनंता’ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की चार बालिकायें-महिलाएं जो राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी है उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल रहे। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में मिस वर्ल्ड डेफ 2019 का खिताब जीत चुकी विदिशा बालियान,अंडर-19 महिला क्रिकेट मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली शुचि कौशिक, बालिकाओं को निशुल्क क्रिकेट कोचिंग देने वाली उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला कोच प्रीति मेहरा व बालिका कबड्डी की कोच जीनत रही। मेगा इवेंट के अंतर्गत अनंता सम्मान समारोह में विदिशा, बालियान, शुचि कौशिक, प्रीति मेहरा व जीनत को जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय द्वारा पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मेगा इवेंट अनंता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। मेगा इवेंट सम्मान समारोह अनंता में जनपद मुजफ्फरनगर का नाम राज्य व राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली प्रतिभाओं द्वारा अपनी प्रेरणादायक जानकारी के विषय में सभी को अवगत कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को इन प्रतिभाओं से प्रेरणा लेने देना लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष को महिला कल्याण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में DPO मोहम्मद मुशफेकिन, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी हेमलता,सचिन कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार,रजनी, प्रमिला व पूर्ण सिंह व नाथीराम उपस्थित रहे।