ब्रेकिंग न्यूज

कॉन्वेंट स्कूल्स को भी फेल कर रहा पुलिस मॉडर्न स्कूल, पढ़ाई के साथ नन्हे मुन्ने कर सकेगे खूब मस्ती

एसएसपी ने कराया स्कूल का जीर्णोद्धार,विद्यालय में पढ़ने वाली पुलिसकर्मी की बेटी ने किया उद्धाटन
मुजफ्फरनगर
के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कार्यकाल के अंतिम दिन शहर को तोहफा दिया है। उन्हे जनपद में कार्यभार संभाले तीन साल हो गए थे। इस दौरान जहां जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रही है, वही जनपद की सुचारू पुलिसिंग व्यवस्था में योगदान देने वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को भी एसएसपी द्वारा एक से बढ़कर एक नायाब तोहफे उनकी और परिवार की सुख सुविधाओं के लिए दिए गए हैं। तीन साल के बेमिसाल कार्य के बीच एसएसपी द्वारा अब पुलिसकर्मियों को पुलिस मॉडर्न स्कूल के नवीनीकरण के रूप में एक और नया उपहार दिया गया है। जिसका आज विद्यालय में पढ़ने वाली तीन वर्षीय छात्रा से उद्घाटन कराया गया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से कराए गए पुलिस मॉडर्न स्कूल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। महिला आरक्षी सोनिया सिंह की तीन वर्षीय पुत्री अनाया सिंह जो पुलिस मॉडर्न स्कूल में प्ले क्लास की छात्रा है, ने आज भारी करतल ध्वनि के बीच पुलिस मॉडर्न स्कूल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस मॉडर्न स्कूल की बिल्डिंग को अपडेट करते हुए उसमें नए कमरे बनाए गए हैं। स्कूल के शौचालय को सभी मॉर्डन सुविधाओं से युक्त किया गया है साथ ही स्कूल के खिड़कियों एवं दरवाजों को बदलते हुए नई टाइल्स लगाई गई है। एसएसपी ने बताया है कि वर्तमान में पुलिस मॉडर्न स्कूल में प्रशिक्षित टीचिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया है, जिनकी नियुक्ति उच्चाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के पश्चात की गई है। पुलिस मॉडर्न स्कूल में पुराने फर्नीचर को बदलते हुए क्लासरूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब एवं अन्य स्थानों पर आधुनिक फर्नीचर लगाया गया है। पूरे स्कूल के क्लास रूम, दफ्तर, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, एक्टिविटी रूम समेत सभी स्थानों को पीए सिस्टम से जोड़ा गया है। पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को पठन-पाठन के लिए आधुनिक लाइब्रेरी निर्मित कराई गई है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए सभी उपयोगी किताबों का बंदोबस्त किया गया है। पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रयोगशाला पूरी तरह से वातानुकूलित बनाई गई है जिसमें कुल 10 कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं और सभी कंप्यूटर इंटरनेट से युक्त हैं। पुलिस मॉडर्न स्कूल की एक्टिविटी रूम में बच्चों को भिन्न-भिन्न तरीके की एक्टिविटी कराते हुए उन्हें सिखाने एवं उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने के बंदोबस्त किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस मॉडर्न स्कूल के पार्क का नवीनीकरण कराते हुए उसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले लगवाए गए हैं एवं बैडमिंटन कोर्ट स्थापित की गई है। छोटे बच्चों के लिए शिशु ग्रह की व्यवस्था करते हुए उसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल खिलौने, सॉफ्ट टॉय एवं इंडोर झूले आदि की व्यवस्था की गई है।


बच्चों को लुभा रहा एक्टीविटी रूम

स्कूली बच्चों को एक्टीविटी रूम भी लुभा रहा है। बच्चों को भिन्न-भिन्न तरीके की एक्टिविटी कराकर उन्हे सिखाने व आईक्यू बढाने के उद्देश्य से एक्टिविटी रुम बनाया गया है। पार्क का भी नवीनीकरण कराते हुए उसमें बच्चों के खेलने के लिए ’झूले व बेडमिंटन कोर्ट’ को स्थापित किया गया है।
निःशुल्क शिशु गृह की स्थापना
स्कूल में निःशुल्क शिशु गृह की स्थापना की गई है। इसमें छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने, साफ्ट टॉय, इन्डोर झूले आदि को रखा गया है। शिशुगृह में बच्चे खूब मस्ती करते हैं।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button