ब्रेकिंग न्यूज
अचानक ही जमीन ने उगली आग, किसी ने टोटका बताया तो किसी ने वैज्ञानिक कारण

मुजफ्फरनगर में रहस्यमय हालत में धरती के अचानक तेज गर्म होने से गाँव में हड़कम्प मच गया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की। वहीं ग्रामीण टोना टोटका मानकर पूजा पाठ में जुट गए हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव करहेड़ा में दलित समाज के भूरा पुत्र महावीर का परिवार नंगे पाँव गाँव स्थित भूमिया का पूजन करने गया था। वापस लौटने पर घर के सामने ही जब भूरे की पत्नी टिंकू के पैर गर्म जमीन पर पड़े तो वह डर गई। टिंकू ने परिवार में यह बात बताई तो पाया कि मार्ग में बिछाई गई इंटरलॉकिंग तेज गर्म हो रही हैं। पास में लगे विद्युत पॉल से करन्ट आने की आशंका के चलते विद्युत लाइन को चैक किया गया। किन्तु सब कुछ ठीक पाया गया। इस बीच धरती लगातार गर्म होती रही। जिस पर ग्रामीणों ने वहां से इंटरलॉकिंग हटाकर गड्ढा खोद पर पानी डाल दिया। बावजूद इसके धरती के ठण्डा न होने पर इसे कोई चमत्कार अथवा टोना टोटका समझ लिया गया, जिससे भारी भीड़ वहाँ इकट्ठा हो गई। भारी भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने घटना को कोई वैज्ञानिक कारण बताया। ग्रामीणों ने इस घटना को टोना टोटका मानकर पूजा में जुटे हुए हैं।