मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई थी लड़की, युवक ने बुरी नियत से दबोचा
मुजफ्फरनगर में मीरापुर कस्बे के मौहल्ला कमलियान स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिये गयी एक 13 वर्षीय नाबालिक लडकी के साथ स्टोर पर बैठे युवक ने अश्लील हरकते करते हुए छेडछाड कर दी। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार मीरापुर के भूम्मा रोड स्थित नाबालिग 13 वर्षीय लडकी दवाई लेने के लिये मौहल्ला कमलियान में स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिये गयी थी। मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक अथहर पुत्र मन्सूर ने लडकी को दवाई देने के बहाने अश्लील हरकते करनी शुरू कर दी। जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसे डराया धमकाया जिस कारण युवती वहां से चली गयी और सारा वाक्या अपने परिजनो को जाकर बताया। परिजनो ने तुरन्त डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। मामला अलग अलग संप्रदाय का होने के कारण लोगो में रोष फेल गया और आरोपी के विरूद्ध नामजद तहरीर थाने में दी गयी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक अथहर पर पोक्सो व छेडछाड की अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।