ब्रेकिंग न्यूज
युवक पर हमला कर 20 हजार की नकदी लूटी

मुजफ्फरनगर के गांव बझेड़ी निवासी युवक ने गांव के ही होमगार्ड समेत चार लोगों पर मारपीट कर 20 हजार की नकदी लूटने और इसके बाद घर में घुसकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ी निवासी मोनू पुत्र मुन्ना ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गत 25 मई को वह घर जा रहा था। आरोप है कि बीच राह में गांव के ही रिशीपाल व बिजेंद्र ने उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने खुद को होमगार्ड बताते हुए मारपीट कर मोनू से 20 हजार रूपये भी लूट लिए। पीड़ित के अनुसार, उसने घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि इसके बाद 27 मई की सुबह करीब नौ बजे रिशीपाल व बिजेंद्र अपने साथियों रजनीश व सीटू के साथ घर में घुस गए और मोनू पर फिर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। नई मंडी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
शामली के कुडाना निवासी त्रिपाल सिंह ने अपने परिजनों के साथ थाना तितावी पर आकर अपने पुत्र को मौत के घाट उतारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है। शामली के गांव कुडाना निवासी त्रिपाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चार जुलाई को अपने दोस्तों के साथ कार में सवार में होकर शामली से हरिद्वार जा रहा था। जब उनकी गाड़ी देर रात्रि बघरा बाइपास निमार्णाधीन पुल के निकट पहुंची तो सड़क पर लापरवाही से खड़े ट्रक से कार जा टकराई। हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल होे गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ट्रक सड़क पर बिना इंडेक्टर जलाए खड़ा था। अंधेरा होने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में राहुल के साथ उसके दोस्तों को गंभीर चोट आई। राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जीटीबी अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान 10 जुलाई को ने दम तोड़ दिया। उपरोक्त ट्रक चालक व परिचालक की लापरवाही को देखते हुए त्रिपाल सिंह ने अपने परिजनों के साथ मंगलवार को थाना तितावी आकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।




