ब्रेकिंग न्यूज
एलईडी स्क्रीन को लेकर बवाल,एडवरटाइजर ने किया आत्मदाह का प्रयास, हिरासत में लिया गया

एलईडी स्क्रीन को लेकर बवाल,एडवरटाइजर ने किया आत्मदाह का प्रयास, हिरासत में लिया गया
मुजफ्फरनगर। पैसे कमाने के लिए लोगों की जान को जोखिम में डालने का इंतजाम करते हुए एलईडी स्क्रीन लगाने का प्रयास कर रहे एडवरटाइजर को दबाव बनाने के लिए किए गए आत्मदाह के प्रयास के चलते हिरासत में ले लिया गया है। एलईडी स्क्रीन हटवाने को लेकर घंटों तक शिव चौक पर हंगामा होता रहा। लेकिन पुलिस ने एडवरटाइजर के दबाव को दरकिनार करते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने का इंतजाम करने वाली एलईडी स्क्रीन को हटवा दिया है। मौजूदा समय में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है। तीर्थ नगरी हरिद्वार से चलकर गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों का इस समय रात दिन ताता लगा हुआ है। ऐसे हालातों के बीच शहर की हृदय स्थली शिव चैक पर होने वाले लोगों की हर समय रहने वाली आवाजाही को मद्देनजर रखते हुए एक एडवरटाइजर ने शिव चैक के समीप एलइडी स्क्रीन लगाने का इंतजाम कर लिया। बीते दिन जब तमाम सुरक्षा कारणों को बलाए तांक पर रखते हुए बिजली के तारों के नीचे डाकखाने के समीप एलईडी स्क्रीन को लगवाया जा रहा था तो पुलिस अफसरों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एडवरटाइजर को उक्त स्थान से एलईडी स्क्रीन हटवाने के निर्देश दिए थे। आज सोमवार की सवेरे तब भी जब एडवरटाइजर ने पुलिस के आदेशों को कान के ऊपर से उतारते हुए एलईडी स्क्रीन नहीं हटाई तो पुलिस अफसरों ने सुरक्षा कारणों के चलते एलईडी स्क्रीन उतरवाना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचा एडवरटाइजर उतारी जा रही।
क्रेन पर चढ़कर किया था आत्मदाह का प्रयास
एलईडी उतारने का विरोध करते हुए अमित जैन क्रेन पर चढ़ गया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद शहर कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसे शहर कोतवाली ले जाया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद अमित जैन को छोड़ दिया गया।