खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान निकला बम का गोला, मचा हड़कंप

पुरकाजी से सलीम सलमानी की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव गोधना निवासी फरमान के खेत मे बम निकलने से हंडकम्म मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने बम को कब्जे में कर बम स्क्वायड टीम को सूचना दी। गोला ब्रिटिशकालीन है या मुगलकालीन यह जांच का विषय रहेगा। हालांकि चेयरमैन जहीर फारूकी का दावा है की अंग्रेजी शासन में यह आम जनता ने जमीन में दबाए थे। यह आजादी के दीवानों के शोर्य की निशानियां है।
पुरकाजी इलाके के गांव गोधना निवासी फरमान ने बताया की चकबंदी के बाद खेतो को समतल करने का कार्य चल रहा था। सुबह के समय जब मजदूर फावले से मिट्टी उठा रहे थे तो फावडा बम से टकरा गया। थोड़ी सी झुदाई के बाद बम दिखाई देने के बाद मजदूर खेत से भाग खड़े हुए।खेत मालिक ने डायल 112 पर कॉल करके मामले की सूचना दी।जिस पर कम्हेडा चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुचे ओर अधिकारियों को सूचना दी।
बम मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए जिन्हें पुलिस ने वहां से हटाया।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच कराई जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि जमीन से मिला यह गोला अंग्रेजी शासन की तोप का गोला है।
खुदाई में पहले भी मिली थी तोप व गोले
साल 2020 में भी हरिनगर गांव गोधना निवासी मोनू कुमार के खेत में खोदाई के दौरान तोप का गोला मिला था। गांव हरीनगर के जंगल में ही 20 जनवरी 2020 को एक तोप भी मिली थी, जिसे भारतीय किसान यूनियन के महासचिव और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सूली वाला बाग में रख दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर जांच के लिए आगरा भेज दिया था। इस मामले में पुरकाजी थाने पर एक मुकदमा भी दर्ज है।