ब्रेकिंग न्यूज

इंचार्ज मिनिस्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण 

राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने रेहडी पटरी व्यवसायियो के साथ संवाद कर सुनी उनकी समस्याये
-जनमानस की समस्याओ का तुरन्त निराकरण एवं शासकीय योजनाओ को जन-जन तक पहुचाना उद्देश्य: 
-ग्राम गंगधाडी में अमृत सरोवर, गौशाला का किया निरीक्षण, गौवंश को खिलाया हरा चारा व पहनाई फूल-माला
मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी एवं मंद्य निषेध विभाग, उत्तर प्रदेश नितिन अग्रवाल ने विकास भवन सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहडी पटरी व्यवसायियो के साथ संवाद करके उन्होने कहा सरकार हर गरीब व्यक्ति के साथ खडी है, उनको किसी न किसी योजना से जोडा जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियो को राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इसी तरह आंगनवाडी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को भी योजनाओ से जोडा जा रहा है। आंगनवाडी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) को अपनी समस्याओ से अवगत कराया है। मंत्री ने समस्याओ को सुनकर उनको आसवासन दिया कि आपकी समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। उसके उपरान्त राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वहां वितरित की जा रही दवाइयों के बारे में रोगियों से वार्ता की एवं दवाई वितरण के बारे में डॉक्टरों से एवं वहां उपस्थित स्वस्थ कर्मियों से जानकारी प्राप्त की, उन्होने कहा कि सभी रोगियों को उचित इलाज मिले। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने मरीजो एवं उनके परिवार से भी वार्ता की, जिस पर परिवार द्वारा बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा ईलाज किया जा रहा है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है। राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियो को साफ-सफाई हेतु निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होने ग्राम गंगधाडी के अमृत सरोवर का निरीक्षण कर अमृत सरोवर तालाब में सिंघाडे की बेल देखकर प्रशन्नता जाहिर की तथा वृक्षारोपण कर तालाब के चारो ओर पेड लगाने के अधिकारियो को निर्देश दिये। राज्यमंत्री द्वारा खतौली विकास खण्ड के ग्राम गंगधाडी में गौशाला का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम गौवंश को हरा चरा खिलाकर फूल-माला पहनाई और कहा किसी प्रकार की चारे की समस्या नही होनी चाहिये और अगर कोई पशु बीमार होता है तो उसका ईलाज तुरन्त कराया जाये। राज्य मंत्री द्वारा नगरपालिका खतौली की मलीन बस्ती वार्ड नम्बर-एक का निरीक्षण किया और उन्होने कहा सरकार की योजनाओ को यहां के व्यक्तियो को प्राथमिकता से दिया जाये। और अधिकारियो को निर्देश दिये कि यहां पर साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button