मुज़फ्फरनगर में भयंकर हादसा, 2 युवको की दर्दनाक मौत

मुज़फ्फरनगर में शाम ढलते ही बड़ा हादसा हो गया।बिजनौर से वन विभाग की परीक्षा देकर लौट रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर अवस्था में घायल को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया।
रविवार को मुजफ्फरनगर के जाट कॉलोनी निवासी विश्वा पुत्र राकेश बालियान, अपने साथी अंकित पुत्र महक सिंह व आदित्य पुत्र आदेश के साथ स्कूटी पर बिजनौर में वन विभाग की परीक्षा देने के लिए गए थे। देर शाम यह लोग परीक्षा देकर जैसे ही वापस लौट रहे थे। गांव सलारपुर के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते 22 वर्षीय अंकित व 25 वर्षीय आदित्य की ट्रक के पहिए के नीचे कुचल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जबकि तीसरे साथी घायल को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।पानीपत खटीमा राजमार्ग पर दुर्घटना के कारण 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने जाम को बड़ी मुश्किल से यातायात को सुचारू किया गया ।