सड़क हादसे में माँ व बेटे की मौत, पांच घायल

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के निकट ट्रेक्टर-ट्रॉली व ऑटो की भिंडत में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक खुर्जा थाना क्षेत्र निवासी परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराकर ऑटो से वापस लौट रहा था। जैसे ही उनका ऑटो गांव जमालपुर के पास पहुंचा तभी उनका ऑटो लेंटर के सामान से लदे ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि थ्रीव्हीलर सवार नेमवती (40) पत्नी ओमवीर तथा पुत्र बॉबी (25) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि थ्री व्हीलर सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। माँ व बेटे की मौत के खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक घायलों का उपचार चल रहा है तथा घटना में आवशयक अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।