आधी रात को महिला के कान से कुण्डल खींचकर झटके, खुलासे को तांत्रिक की शरण

आधी रात को महिला के कान से कुण्डल खींचकर झटके, खुलासे को तांत्रिक की शरणhttps://t.co/XenOIx6V6F pic.twitter.com/SWaJvNFxDj
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 5, 2022
पीड़ित परिवार को समझाने व कुछ फील गुड कराने का प्रयास भी शुरू ….
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर:–आधी रात को घर मे सो रही महिला के कान के कानो से चोर ने कुण्डल खींच लिये।शोर मचाने पर चोर दीवार फांद कर फरार हो गया मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ ने घंटों तक चोर को तलाश किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है वहीं घटना के खुलासे को ग्रामीण तांत्रिक के पास भी पहुंचे हैं।
मुज़फ्फरनगर जनपद में भोपा थाना क्षेत्र के गांव शुक्रतारी में शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि महिला परीक्षा के कानों से कुंडल खींचने की खबर गांव में फैल गई।सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तथा फरार हुए चोर की तलाश में जुट गए। परीक्षा के पति गौतम ने बताया कि शनिवार की रात उसकी माता अंगूर की तबीयत खराब हो गई थी। उपचार के बाद माता अंगूरी की देखभाल के लिए परीक्षा उसके पास ही लेट गई तथा में अंदर कमरे में सो रहा था कि रात के 2:30 बजे परीक्षा की पुकार सुनकर वह जागा तो कमरे को बाहर से बंद पाया की बदमाश ने उसके कमरे की कुंडी को बाहर से बन्द कर दिया था।चोर ने परीक्षा के कानों से सोने के कुण्डल खींच लिए। घटना के दौरान परीक्षा का कान भी ज़ख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची शुकरताल चौकी पुलिस ने जानकारी कर घटना की जांच शुरू कर दी है वही ग्रामीण घटना के खुलासे को लेकर तांत्रिक के पास खतौली क्षेत्र में गए।पीड़ित परिवार ने कुण्डल की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है।