युवती की हत्या कर शव को नहर में फेंका, गंग नहर में तलाश रही छपार पुलिस

काज़ी अमज़द अली
मुज़फ्फरनगर:-दो युवकों ने युवती की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक देने की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। सोमवार को पुलिस ने गोतााखोरों की सहायता से युवती के शव की तलाश निरगाजनी गंगनहर पॉवर हाउस के पास गंग नहर में की है। वहीं घटना को लेकर हडकम्प मच गया है।
युवती की हत्या कर शव को नहर में फेंका, गंग नहर में तलाश रही छपार पुलिस@Uppolicehttps://t.co/RgwdT5AtTh pic.twitter.com/ZExdDB65Lt
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 12, 2022
ननिहाल में रह रहे युवकों द्वारा युवती का अपहरण कर उसकी हत्या कर देने तथा शव को बोर में बन्द कर नहर में फेंक देने की घटना को लेकर रोष व्याप्त है। पीडित परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से युवती के शव की बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।
मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम बसेडा निवासी रजनीश ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की दोपहर उसकी 20 वर्षीय बहन सोनिया घर पर अकेली थी कि आरोपी अभिषेक निवासी मखियाली व उसके रिश्तेदार गौरव निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा अपहरण कर लिया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सोनिया की हत्या करने को स्वीकारते हुए शव को बोरे में बंद कर भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी पावर हाऊस के पास गंगनहर में फेंक देने की बात बताई।
पुलिस द्वारा गोताखोरों की सहायता से गंगनहर में सोनिया के शव की तलाश की गई। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ गंग नहर पटरी पर इकट्ठा हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अभिषेक थाना नई मण्डी क्षेत्र के ग्राम मखियाली निवासी है। अभिषेक की मौसी का लडका गौरव बचनसिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर का निवासी है। अभिषेक पिछले कुछ सालों से बसेडा में स्थित अपनी ननिहाल में रहता है। आरोपियों द्वारा सोनिया की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक देने की जघन्य वारदात को अंजाम देने से अनेक सवाल खडे हो गये हैं। थाना प्रभारी छपार आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी अभिषेक व गौरव के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने सोनिया की हत्या करना स्वीकारा है। सोनिया के शव की तलाश भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी नहर में मोटरबोट व पीएसी के जवानों के द्वारा की जा रही है। पुलिस गहनता के साथ घटना की जांच कर रही है।