चेहलुम के जुलूस में हुआ खूनी मातम, सीनाजनी के बाद मजलिस का आयोजन

रहकडा में चेहलुम की मजलिस का हुआ आयोजन,खूनी मातम में की गयी सीनाज़नी,जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर में भोपा क्षेत्र के गांव रहकडा में चेहलुम की मजलिस का आयोजन अंजुमन अब्बासिया द्वारा किया गया, जिसमें मौलाना जमाल हैदर ने अपने सम्बोधन में हजरत अली की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने पर बल दिया। साथ ही शिया सोगवारों द्वारा खूनी मातम किया गया व जुलजुना को बरामद किया गया। जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहा।
चेहलुम की मजलिस का हुआ आयोजन,खूनी मातम में की गयी सीनाज़नी,जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात#MuzaffarNagar pic.twitter.com/MW0ViX7aNH
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 19, 2022
मजलिस का आगाज हैदर मेंहदी व शबी हैदर द्वारा सौजख्वानी पर किया गया व मरसियाख्वानी की गई। इसके दौरान मौलाना जमाल हैदर ने कहा कि हजरत अली की शिक्षाओं का अनुसरण कर जीवन को कामयाब किया जा सकता है। हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अहिंसा की शिक्षा देती है। अन्याय के विरूद्ध उठी आवाज ने न्याय को जिन्दा किया। हजरत अली के मानने वाले व हजरत इमाम को जानने वाले कभी गलत नहीं हो सकते। इस्लाम अहिंसा व न्याय की शिक्षा देता है। इंसाफ के लिए कुर्बानी जन्नत का रास्ता प्रशस्त करती है। नबी के नवासों ने करबला में इंसाफ व न्याय के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर इस्लाम को जिन्दा किया। इसके उपरान्त शिया सौगवारों द्वारा खूनी मातम कर सीनाजनी की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रवेज हसन, सुहैल जैदी, जफर जैदी, मोनिश, नदीम, उरूज, जावेद, जौहर मेंहदी, सलमान, आरिश, पीरू, मीसम जैदी, सोनू, मटरू मियां चेयरमैन, कैसर, विक्की, जहूर मेहंदी, असगर जैदी आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।