BJP नेता के बेटे ने अंकिता की हत्या कर शव नहर में बहा दिया, वेश्यावृत्ति से इनकार पर ली जान

जनपद पौड़ी गढ़वाल की निवासी अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी का मुकदमा कल 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से #UttarakhandPolice को ट्रांसफ़र हुआ। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया है।@ANINewsUP pic.twitter.com/tl2RkDlSRi
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 23, 2022
उत्तराखंड के ऋषिकेश के वनन्तरा रिजॉर्ट से गायब हुई रिसेप्शनिस्ट की हत्या करके शव को बहा देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलकित रिसोर्ट का मालिक भी है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन अभियुक्तों ने आपसी विवाद के बाद पीड़िता को चीला रोड के निकट नहर में धक्का दे दिया जिसके बाद व डूब गई। #UttarakhandPolice की SDRF टीम शव तलाशने का प्रयास कर रही है।@ANINewsUP @PauriPolice pic.twitter.com/nWwxHBYShi
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 23, 2022
आरोपियों ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट रिजॉर्ट में आने वाले कस्टमर के पास जाने से मना कर रही थी। वे लोग रिसेप्शनिस्ट को वेश्यावृत्ति में ढकेलना चाह रहे थे, लेकिन रिसेप्शनिस्ट इससे इन्कार कर रही थी, इसलिए उन लोगों ने उसकी हत्या कर चीला शक्ति नहर में फेंक दिया था। यमकेश्वर विधानसभा के कौड़िया गांव स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती अंकिता भंडारी (19) वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में 18 सितंबर की देर शाम लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी खुद कातिल ने लिखवाई ताकि शक न हो। इस मामले का खुलासा शुक्रवार को लक्ष्मण झूला थाने में एडीशनल एसपी शेखर सुयाल ने किया। उन्होंने बताया कि किस तरह वनन्तरा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित ने मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या कर उसकी बॉडी को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों की निशानदेही के आधार पर एसडीआरएफ टीम की मदद से नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अंकिता भण्डारी की बॉडी की तलाश की जा रही है।
पौड़ी गढ़वाल: वनंतरा रिजॉर्ट की महिला कर्मी अंकिता भण्डारी पांच से लापता थी,उत्तराखंड पुलिस अब तक को बरामद नहीं कर पाई हैं।
अभियुक्तों पर देर से पुलिसिया कार्रवाई का दिखावा हो रहा हैं।सभी मित्रों से नम्र निवेदन हैं बिटिया अंकिता भंडारी के पक्ष में आवाज उठाएं।@pushkardhami pic.twitter.com/i4VB4z7FA3
— विष कन्या🐍 (@781sing) September 23, 2022
इधर लक्ष्मण झूला थाने में पहुचे अंकिता भंडारी के परिजनों व स्थानीय लोगों में आरोपियों को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने आरोपियों को जनता को सौंपे जाने की मांग कर थाने में जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कड़ी निगरानी में रखा हुआ है।