मजलिस में उमड़ा शिया अकीदतमंदों का सैलाब, धार्मिक व सामाजिक जागरूकता पर बल दिया

#मजलिस में उमड़ा शिया अकीदतमंदों का सैलाब, धार्मिक व सामाजिक जागरूकता पर बल दिया#मोहर्रमhttps://t.co/Lpo4kflaB3 pic.twitter.com/FltMCOV3Qi
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) October 5, 2022
अरबईन की मजलिस के दौरान उमड़ा शिया अकीदतमंदों का सैलाब, धार्मिक व सामाजिक जागरूकता पर दिया बल
मुज़फ्फरनगर :—-इस्लामी कैलेण्डर के प्रथम माह रबिऊल अव्वल की 8वीं तारीख़ को तकरीबन 150 सालों से अरबईन की मजलिस का आयोजन प्रत्येक वर्ष ककरौली गांव में किया जाता है। बुधवार को मुनअक़िद अरबईन की मजलिस में क्षेत्र सहित दूरदराज से आए शिया अकीदतमंदों ने बडी संख्या में शिरकत की व धर्मगुरू द्वारा किये गये ओजस्वीपूर्ण सम्बोधन को अनुशासित होकर सुना। सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
मुज़फ्फरनगर जिले के ककरौली में अंजुमने असगरिया द्वारा आयोजित अरबईन मजलिस का आगाज हसन अली द्वारा मर्सियाख्वानी कर किया गया। सलीम अमरोही ने सलामे आखिर पेश कर भावविभोर कर दिया। मौलाना काजिम मेहदी ऊरूज जौनपुरी ने अपने सम्बोधन में पैगम्बर हजरत मूसा के वाक्ये को तफसील से बयान किया। खिताब के दौरान फरशे अजा पर बैठे अकीदतमंदों ने दरूद सलावात के साथ हुसैनी नारों को फिजा में बार -बार बुलन्द किया। मौलाना ऊरूज मेहदी ने करबला के वाक्ये को भावपूर्ण अन्दाज में प्रस्तुत किया, जिस पर अकीदतमंदों की आंखें नम हो गयी।करबला में हज़रत इमाम हुसैन व जां नशीनो की शहादत का मन्ज़र सुनकर प्रत्येक दिल लरज़ गया गम ए हुसैन में हर आँख नम हो गयी।मजलिस में पुरूषों के अलावा महिलाओं ने भी भारी संख्या में भाग लिया। महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. जिया आलम व नियाज मेहदी रहे। इसके अलावा अली अब्बास जैदी, सरबत अब्बास, अमीर हुसैन, एडवोकेट नसीर हैदर काजमी, अख्तर अब्बास मोरना, मुमताज चेयरमैन बेलड़ा, प्रवेज जैदी प्रधान रहकड़ा, जहूर मेहदी टनढ़ेडा, बब्बू प्रधान सालारपुर, जिल्ले हैदर प्रधान मुझेड़ा सादात,मनव्वर जैदी मोरना आदि ने शिरकत की। वहीं सुरक्षा लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव, थानाध्यक्ष ककरौली जितेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।अरबइन की मजलिस के बाद अब शिया समाज मे शादी व अन्य आयोजन पुनः शुरू हो जायेंगे
काज़ी अमज़द अली