किसानों की राजधानी सिसौली में मनी टिकैत जयंती, जयंत, चौटाला व संजय सिंह की मौजूदगी हुई दर्ज

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की कर्म स्थली सिसौली में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 87 वीं जयंती को किसान मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया । किसान भवन में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि न्याय भूमि के निकट हवन पूजन कर उन्हें याद किया गया ।इसके साथ ही देश के कई राज्यों से आए किसान और किसान नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, हरियाणा की प्रमुख पार्टी जननायक जनता पार्टी के अजय चौटाला ,आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल सिंह बालियान, अनिल कुमार,चंदन चौहान, सपा विधायक पंकज मलिक के साथ जनपद शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली खान मौजूद रहे। जिन्होंने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी ।
जयंत ने भरी हुंकार:-
रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत सभी किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है, लेकिन उनकी लड़ाई सभी किसान बिरादरी को मिलकर लड़नी होगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोरना मिल के विस्तार का वायदा किया था लेकिन अपने वायदे पर खरे नही उतरे ।उसी को लेकर आने वाली 19 तारीख को गन्ने बिजली व मिल के विस्तार को लेकर मोरना मिल पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा ।
जयंत ने ग्राम सावटू में 40 बीघा भूमि पर स्टेडियम बनवाने की घोषणा की
RLD चीफ जयंत सिंह ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहारों के बीच बड़ा उपहार दिया है। कृषि कार्य, माल ढोने वाले वाहनों में सवारी बैठाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारी बिठाने पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। एडीजी ट्रैफिक ने सभी जिलों को 10 हजार रुपए का चालान करने, वाहन सीज करने के निर्देश दे दिए हैं।
आप सांसद ने भरोसा जताया:-
आप सांसद संजय सिंह ने भी किसानों को भरोसा दिलाया कि वे आंदोलन मे भी किसानो के साथ थे व आगे भी किसानो की हर लड़ाई मे उनके साथ खड़े रहेंगे ।स्कूल ऑफ़ नेशन फाउंडेशन मेरठ के बच्चों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जन्मदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। सभी बच्चों ने किसान व मजदूर के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया ।सांस्कृतिक प्रोग्राम की डायरेक्टर मनीषा अहलावत, शिवानी केम, अनुराग पुनिया आदि ने बच्चों को प्रेरित व अभ्यास करा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर जगत सिंह व मंच संचालन ओमपाल मलिक ने किया।
पंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ,आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह, जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला, विधायक राजपाल बालियान, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक पंकज मलिक, विधायक अशरफ अली खान, विधायक चंदन चौहान, विधायक अनिल कुमार, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान, बाबा श्याम सिंह थांबा बहावड़ी,गौरव टिकैत, चरण सिंह आदि ने विचार रखे।
खूब गरजे राकेश टिकैत: भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहां कि सरकार भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार की नीतियां किसान विरोधी है ।उन्होंने कहा आंदोलन में शामली जिले के ट्रैक्टर गए थे ,सरकार ने उन किसानों को नोटिस भेजा है ।आने वाली 17 अक्टूबर को शामली जिले में ट्रैक्टर से रैली निकाली जाएगी ।उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर भौराकलां थाने से होकर जाएंगे। सरकार ने ट्रैक्टर पर पाबंदी लगाई है यह किसान विरोधी कानून सबसे पहले किसान ही तोड़ेगा । उन्होंने 26 नवंबर को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन करने की बात भी कही ।
BKU चीफ बोले:भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की चौधरी देवीलाल की तीन पीढ़ियों से हमारे अच्छे संबंध है ।उन्होंने एक बार मुश्किल वक्त में ढाई सौ ट्रांसफार्मर भिजवाए थे और उन्हें चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत से इतना लगाव था कि उन्होंने उन्हें जीप भेंट की थी । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वक्ताओं ने लगभग सभी बातें कह दी है. मैं किसानों से यही कहना चाहता हूं कि हम सभी को संगठित होकर किसानों के हक की लड़ाई लड़नी होगी।।
चौधरी देवी लाल पुस्तकालय का रिबन काटकर उद्घाटन
हरियाणा की जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला ने किसान भवन पर चौधरी देवी लाल पुस्तकालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अजय चौटाला ने कहा कि यह पुस्तकालय आधुनिक होगी और इस पुस्तकालय से सिसौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा।