ब्रेकिंग न्यूज
चाय के कप में रखा था तेजाब, पानी समझकर पी गई महिला

तेज़ाब पीकर महिला की हालत हुई गम्भीर,जिला अस्पताल किया रैफर
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के द्वारा तेज़ाब के सेवन कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। हालत बिगड़ने पर महिला को भोपा सी एच सी लाया गया गम्भीर के चलते महिला को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया ।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव ककराला के फारूख की पत्नी 50 वर्षीय सम्मो नामक महिला ने तेजाब का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। महिला को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये लाया गया। जहाँ प्रार्थमिक उपचार किया गया। गम्भीर हालत चलते महिला को जिलाचिकित्सालय रैफर किया गया। परिजनों ने बताया कि चाय के कप में तेजाब रखा हुआ था । जिसे महिला ने पानी समझ कर पी लिया।