उपचार के दौरान मासूम की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप

बुलंदशहर/खुर्जा (शब्बीर अहमद सैफी): खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव आबदानगर में सात माह के मासूम की अचानक तबियत बिगड़ने पर उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गयी। मासूम की मौत से परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने तथा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव आबदानगर निवासी साबिर पुत्र आशिक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी के सात माह के पुत्र रिहान की तबियत अचानक बिगड़ गयी। जिसे उपचार के लिए परिजन गांव आबदानगर स्थित चिकित्सक के पास ले गए। आरोप है कि चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की तबियत और अधिक बिगड़ गयी। जिससे मासूम की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने तथा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।