आजम का मताधिकार छीना तो विक्रम सैनी पर करम क्यों? सपा नेता ने उठाई मांग

विक्रम सैनी का वोट मतदाता सूचि से काटने की उठी मांग
-आजम खान का वोट कटने के बाद सपाइयों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।कोर्ट से दो साल की सजा होने के बाद विक्रम सैनी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गयी है। सपाइयों द्वारा अब उनकी वोट देने के अधिकार को समाप्त किये जाने की मांग उठायी गयी है, यह मांग उस समय उठी है, जब आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।
सपाइयों द्वारा दिये गये ज्ञापन में आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का हवाला दिया गया है।
सपा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव शमशेर मलिक दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिलाधिकारी से मुलाकात की। ज्ञापन में पूर्व विधायक विक्रम सैनी का नाम मतदाता सूची से काटने की मांग की गयी है।
इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने बताया कि सन 2013 में मुजफ्फरनगर जनपद की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए बवाल के आरोपी विक्रम सिंह सैनी पुत्र होशयारा को न्यायालय द्वारा आरोप सिद्ध होने पर दो वर्ष के कारावास एवं एवम 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है। विक्रम सिंह सैनी उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। । उक्त आदेश का संज्ञान होने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता समाप्त की गयी है। निर्वाचन आयोग के आर०पी० एक्ट की धारा 16 के अंतर्गत सजायाफ्ता अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किए जाने के लिए प्रावधानित किया गया है।
सपा नेताओं ने जिलाधिकारी से अनुरोध है कि निर्वाचन आयोग के आर०पी० एक्ट की धारा 16 में पारित प्राविधानों के अनुपालन में विक्रम सिंह सैनी का नाम मतदाता सूची से वंचित किया जाये। सपा नेता शमशेर मलिक का कहना है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को सजा होने के बाद उनका वोट काट दिया है तो भाजपा नेता विक्रम सैनी का वोट भी काटा जाना चाहिए, जिससे आमजन में कानून के प्रति विश्वास कायम रहे।
इस दौरान मख्य रूप से यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष राशिद मलिक, रविकुमार, वसीम राणा, दीपक कुमार, सनव्वर खान, संदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।