श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “भारत लोकतंत्र की जननी”विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा संविधान दिवस के शुभ अवसर पर ‘‘भारत लोकतंत्र की जननी’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ.रश्मि गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवानन्द सिंह, डॉ. शिवकुमार के द्वारा प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं के साथ सरस्वती जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
इस अवसर पर डॉ. देवानन्द सिंह ने कहा कि भारत की ही व्यवस्था संसार में फैली है। इसलिए भारत लोकतंत्र की जननी है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ.नाज़ परवीन (इतिहास विभाग)एवं छात्रा सिमरन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिखा रानी (हिन्दी विभाग), डॉ. संगीता रावल (समाजशास्त्र विभाग), डॉ0 निशा शर्मा (गृह विज्ञान विज्ञान), योगेश नागर (गणित विभाग), उप प्राचार्या डॉ.रश्मि गुप्ता ने कहा कि यह हमारा आठवाँ संविधान दिवस है तथा यह जनता का पर्व है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.गिरीश कुमार वत्स जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के कर्त्तव्य का पालन सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्याक/प्राध्यापिका डॉ. रुचि गर्ग, डॉ. कोकिल अग्रवाल, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति सिंघल, श्रीमती नेहा वत्स, अमित नागर, चन्द्रेश विमला त्रिपाठी, श्रीमती शशी दहेलिया, इन्द्रजीत सिंह, सुनील कुमार, महींपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. प्रीति रानी सैन, कु.अंजली शर्मा, हनी शर्मा, रामनरेश यादव, करन नागर, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, श्री बिजेन्द्र नागर, अमित कुमार शर्मा, उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा कविता, भाषा, वर्षा शर्मा, अंशु नागर, सिमरन, प्रेरणा नागर, तनु नागर, सोनू नागर, सोनिया, निकिता नागर, ज्योति शर्मा, राखी नागर, अंजली नागर, नेहा भाटी, काजल, सगुन शर्मा, आदि द्वारा विशेष रुप से भाग लिया। जिसमें विशेष रुप से राखी नागर को प्राचार्य डॉ.गिरीश कुमार वत्स द्वारा प्रोत्साहित किया गया।