पाक के मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन,पाकिस्तान के झंडे में लगायी आग

मुजफ्फरनगर। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा न्यूयॉर्क में हुई जी-77 मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस में पाक के मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने मंत्री कपिल देव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका और बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में भुट्टो के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कागज पर बने पाकिस्तान के झंडे को फूक कर अपना विरोध जताया। इसी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, ऐसे में देश की जनता से पाक को माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी मौजूद रही। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।