मुजफ्फरनगर की बेटी का अमेरिका में डंका, फ्रेंकलिन यूनिवर्सिटी से मिली MS की उपाधि
UP के मुजफ्फरनगर की बेटी और देवबंद की बहू निधि गोयल ने अमेरिका की फ्रैंकलीन यूनिवर्सिटी से एम एस की डिग्री लेकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है। एसडी इंजिनियरिंग की छात्रा रही निधि की इस उपलब्धि पर कालिज में भी जश्न मन रहा है। परिवार के लोग भी गौरव महसूस कर रहे है।
मुजफ्फरनगर के अजय गर्ग के 4 बच्चों में बड़ी बिटिया निधि ने फ्रैंकलीन यूनिवर्सिटी अमेरिका से डाटा एनालिसिस में एम एस की डिग्री हासिल की है, जिससे मुजफ्फरनगर में रह रहे उसके माता-पिता ,परिचितों व परिजनों में खुशी की लहर है।
निधि ने एस डी इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरनगर से 2004 में बीटेक किया था और तब उसकी शादी देवबंद निवासी राहुल गोयल से हो गई थी। पिछले 15 वर्षों से निधि अपने पति राहुल गोयल के साथ अमेरिका में ही रहती है और उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है ।उसे अमेरिका की नागरिकता भी मिली हुई है।