वसीम रिज़वी मुतवल्ली कोटे से वक्फ बोर्ड सदस्य बने,अध्यक्ष की दावेदारी पक्की

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पुर्नगठन के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैय्यद वसीम रिजवी जीत गये हैं। उनके साथ ही उनके ही गुट के लखनऊ के ही सैय्यद फैजी भी मुतवल्ली कोटे से सदस्य चुने गये हैं। इनके अलावा सांसद कोटे से रामपुर से कांग्रेस की पूर्व एमपी बेगम नूरबानो निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीर हसन ने मुतवल्ली और सांसद कोटे के चुनाव के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि मुतवल्ली कोटे से 17 अप्रैल को कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे जिनमें से दो सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में कुल 29 वोट पड़े जिनमें से दो वोट अवैध हो गये। बाकी प्रथम वरीयता में 27 में 21 वोट वसीम रिजवी को और 6 वोट फैजाबाद के अशफाक हुसैन उर्फ जिया को मिले।
सांसद कोटे से बेगम नूरबानों निर्विरोध नामित हुई। इसके अलावा अब प्रदेश सरकार विधायक कोटे से एक या दो लोगों को, अधिवक्ता कोटे से दो को, धर्मगुरू कोटे से दो, सामाजिक कार्यकर्ता कोटे से एक और प्रशासनिक अधिकारी कोटे से एक का मनोनयन करेगी। इसके बाद बोर्ड का पुर्नगठन होगा।एक बार फिर वसीम रिज़वी के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनने का रास्ता खुल गया है।




