जिसके लिए घर .. दर छोड़ा उसी ने दी दर्दनाक मौत, तीन माह में ही दीपा की प्रेम कहानी का हुआ अंत

UP: मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में हुई दीपा दहिया की हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया। जिस साजन के साथ उसने जाति समाज और माता पिता की मर्जी से ऊपर उठकर घर बसाया, उसी ने दीपा की हत्या कर उसे दर्दनाक मौत दे डाली।
गुरुग्राम की दीपा दहिया की हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया। दीपा की प्रेम कहानी का शादी के मात्र तीन माह के भीतर ही खौफनाक अंत हो गया। घरवालों के खिलाफ जाकर, जाति बंधन तोड़कर उसे जिस साजन से कोर्ट मैरिज की। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा लिया उसी ने दीपा को सात मिनट के भीतर खौफनाक मौत दे डाली।यही नहीं पति साजन उर्फ गौरव ने दीपा के शव का गुपचुप अंतिम संस्कार भी कर दिया। दीपा के मायके वालों ने जब बेटी को फोन लगाया तो उससे बात नहीं हो पाई। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस दीपा की ससुराल पहुंची तो इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ।
कॉल नही मिली तो हुई अनर्थ की आशंका…
गुरुग्राम की दीपा दहिया ने मेरठ निवासी साजन उर्फ गौरव से जाति का बंधन तोड़कर कोर्ट मैरिज की थी। रविवार को दीपा की मां बेटी को फोन लगा रही थी लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही थीं। सोमवार को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दीपा की ससुराल पहुंची तो खुलासा हुआ कि दीपा की मौत हो चुकी है। दीपा का पति व ससुराल वाले घर का ताला लगाकर फरार थे।
दीपा के पिता ने किया था विरोध…
गुरुग्राम के चंद्र बुढ़ेड़ा गांव की अनिता दहिया ने बताया कि उनकी बेटी दीपा दहिया एक अस्पताल में नौकरी करती थी। उसकी मुलाकात खुद को एक कंपनी में सुपरवाइजर बताने वाले मेरठ के साजन उर्फ गौरव से हुई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। फोन पर बातें होने लगीं। एक दिन दीपा ने मां को बताया कि साजन उससे शादी करना चाहता है। साजन के अनुसूचित जाति समाज से होने के कारण उसके पिता जगत सिंह ने विरोध कर दिया। इस पर दीपा और साजन ने कोर्ट में जाकर प्रेम विवाह कर लिया। मां को बताया कि उसने 10 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली है। अनिता के मुताबिक कुछ दिन वे दोनों कहीं किराए पर रहे। इसके बाद पति उसे मेरठ शेरगढ़ी घर ले गया। 26 मई को दीपा की उनसे बात हुई तो उसने बताया कि मम्मी मैं बहुत दुखी हूं। साजन ने मुझसे पैसों के लिए शादी की। वह शराब पीकर पिटाई करता है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। इससे पहले भी साजन ने दीपा के मोबाइल का सिम तोड़ दिया था। दीपा ने किसी तरह दूसरा सिम लिया था और मां से बात कर लेती थी।