राजनीति

मुजफ्फरनगर विस पर गौरव जैन ने अखिलेश के सामने दावेदारी पेश की

मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट पर सपा के युवा नेता गौरव जैन ने अपनी दावेदारी पेश की है। इस सीट पर पूर्व में गौरव स्वरूप विधानसभा का चुनाव लड चुके है। इससे पहले सपा के सिम्बल पर पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बता दे कि गौरव जैन पूर्व में एमएलसी का चुनाव लड चुके है। साथ ही युवजन सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके है।

गौरव जैन

जनपद व प्रदेश में लंबे समय तक पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे कद्दावर सपा नेता गौरव जैन ने सदर विधान सभा से आवेदन कर ताल ठोक दी हैं, गौरव जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कार्यकर्ताओ में गिने जाते है। वह पिछले तीन दशक से पार्टी के लिए समर्पित कार्यकता बनकर डोर टू डोर जाकर कार्य कर रहे है। यही वहज हैं कि गौरव जैन अब परिपक्व राजनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके है। 2022 में वह जनपद की सदर विधान सभा 14 से चुनाव में हाथ आजमाने की पूरी तैयारी कर चुके है। इससे पहले यहाँ अनेक नेताओ ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा हैं। गौरव जैन , जैन समाज से होने के चलते अपने समाज मे भी अच्छी पकड़ रखते है। वही जैन समाज के लोगो के साथ चुनाव में अन्य समाज के लोग भी जुड़ जाते है इस बार वैश्य व जैन समाज के साथ मुस्लिम व पिछड़ा समाज भी काफी मात्रा में जुड़ता नजर आ रहा हैं। गौरव जैन के आवेदन के बाद क्षेत्र के लोगों व सपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी समाजवादी पार्टी के मुखिया ने गौरव जैन को विधान परिषद सहारनपुर मंडल एमएलसी पद पर चुनाव लडवाने में कमी नही छोड़ी। सर्व समाज में पहचान बनाने से गौरव जैन सभी के चहेते बन गए है। युवजन सभा मे रहते हुए बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़कर साबित कर चुके है की वह समाजवादी पार्टी के लिए कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूड में नही हैं। यही कारण हैं कि कुछ नेता कार्यकर्ताओ की अपेक्षा पर खरे नही उतर पाते। जबकि युवाओ में गौरव जैन ने मजबूत पकड़ बना कर कई मौकों पर साबित भी किया हैं। निश्चित ही गौरव जैन के चुनाव मैदान में ताल ठोक देने से सदर विधान सभा के समीकरण अभी से बदलते नजर आ रहे है। गौरव जैन का दावा है कि यदि पार्टी ने उन्हें चुनाव लडने का मौका दिया तो वे इस चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने में सक्षम होगे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button