राज्य

गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में स्पाई कैमरा.. अपने बॉयफ्रेंड को लड़कियों की न्यूड क्लिप भेजती थी युवती, कपल अरेस्ट

चंडीगढ़ में लड़कियों के बाथरूम में कैमरा लगाकर साथी लड़कियों का अश्लील फोटो वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती निशा और उसके बॉयफ्रेंड अमित हांडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के फोन सील कर CFSL लैब में भेजे हैं. लैब की रिपोर्ट में खुलासा होगा कि आरोपियों ने साथी लड़कियों के कितने वीडियो बनाये हैं।

गीजर पर रखा था स्पाई कैमरा…

मामले में एक पीड़ित लड़की PG में जब बाथरूम में गई तो, गीजर के ऊपर उसे एक डिवाइस चमकती दिखाई दी. उसने इसके बारे में अपनी साथी लड़कियों को बताया, तो जांच में सामने आया कि वह कैमरा लगा हुआ है. इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की।

पुलिस ने युवक और युवती को गिरफ्तार किया..
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वह डिवाइस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। जिस PG में यह डिवाइस लगाई गई थी, वह सेक्टर-22 के टॉप फ्लोर पर बना हुआ है।इसमें पांच लड़कियां रहती थीं।सभी का बाथरूम एक ही था, पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की निशा ने अपने बॉयफ्रेंड सेक्टर-20 निवासी अमित हांडा के कहने पर यह डिवाइस लगाई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 354 C, 509 और 66 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पहले भी हुए ऐसे मामले....

पिछले साल सितंबर में चंडीगढ़ के पास निजी विश्वविद्यालय में लड़कियों के बाथरूम वीडियो वायरल होने पर लड़कियों ने खूब हंगामा किया था. छात्राओं ने इस मामले पर धरना दिया था। विश्विद्यालय में खबर फैली के एक लड़की ही लड़कियों की वीडियो बनाती है। मुल्जिम लड़की ने स्वीकार किया कि वह शिमला में रह रहे एक लड़के को ये वीडियो भेजती थी। दावा है कि 60 लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए। इस विश्विद्यालय में 35,000 स्टूडेंट पढ़ते हैं. कई लोगों ने अपने बच्चों को विश्वविद्यालय से बुला लिया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button