रातभर समलैंगिक फ्रेंड्स संग एन्जॉय पार्टी.. सुबह बिल्डिंग के 8वे फ्लोर से गिरकर गई जान

समलैंगिक ऐप पर हुई दोस्ती बनी जानलेवा मुलाकात.. 8th फ्लोर से गिरकर युवक की गई जान
UP के नोएडा में समलैंगिक दोस्तों के साथ रात भर एन्जॉय पार्टी के बाद सुबह युवक शुभम की 8वे फ्लोर से गिरकर जान चली गई। यह हत्या है या आत्महत्या या फिर हादसा..? इसकी जाँच जारी है। pic.twitter.com/TJi06b7Cye
— True Story Delhi (@TrueStoryDelhi) October 27, 2025
(ट्रू स्टोरी टीम)
UP मे दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत ने पुलिस और परिवार—दोनों को उलझन में डाल दिया है। अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी 29 वर्षीय शुभम कुमार आठवीं मंज़िल की बालकनी से गिरकर मौत का शिकार हो गया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि शुभम की मुलाकात कुछ युवकों से एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी।
💬 छह महीने पुरानी ऑनलाइन दोस्ती बनी आख़िरी मुलाकात..
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुभम की करीब छह महीने पहले कुछ युवकों से ऑनलाइन पहचान हुई थी। रात सभी ने नोएडा की नॉर्थ आई सोसाइटी के एक फ्लैट में मिलने का प्लान बनाया। यह फ्लैट एक महिला के नाम पर है, जिसे शॉर्ट स्टे के लिए किराए पर दिया गया था। रातभर वहां पार्टी चली, लेकिन सुबह साढ़े छह बजे के आसपास शुभम बालकनी से नीचे गिर पड़ा।
🚨 मौके पर मौत, दो युवक हिरासत में..
गंभीर चोटों के चलते शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उस समय फ्लैट में दो युवक मौजूद थे — दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बाकी युवक देर रात ही वहां से चले गए थे।
📹 सीसीटीवी से तलाश सच्चाई की..
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ली है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक और अन्य युवक एक-दूसरे से ऐप के ज़रिए जुड़े थे। प्रारंभिक जांच में हत्या या आत्महत्या दोनों ही कोणों पर जांच की जा रही है।
🕵️ परिवार बोला — “ये हादसा नहीं, साजिश है”..
दूसरी ओर, शुभम के परिवार ने इस मौत को हादसा मानने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि शुभम की हत्या कर उसे गिराने का नाटक रचा गया। परिवार ने उसके ऑनलाइन दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाते हुए साजिश की आशंका जताई है।
मेडिकल कंपनी में काम करता था शुभम…
जानकारी के मुताबिक, शुभम एक मेडिकल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करता था। घटना वाले फ्लैट में दो युवक मिले हैं, जिनकी पहचान तुषार और समर के रूप में हुई है। इन दोनों से शुभम की ऑनलाइन ऐप पर दोस्ती हुई थी।
फिलहाल पुलिस संदिग्ध पार्टी, ऑनलाइन चैट्स और हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के आधार पर सच्चाई तलाशने की कोशिश में है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है — क्या ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया भरोसे से ज़्यादा खतरे लेकर आ रही है?




