मां की ममता हुई कलंकित, प्रेमी संग मिलकर बेटे का कत्ल..

UP के कानपुर मे सगी माँ हीं डायन बन गई। प्रेमी संग चल रही अय्याशी को बरकरार रखने व बीमे की रकम 1.60 लाख ₹ हड़पने की चाह मे महिला ममता ने प्रेमी ऋषि कटियार व उसके भाई मयंक से बेटे प्रदीप की हत्या करा दी। इससे पहले 40-40 लाख की 4 बीमा पालिसी कराई. ताकि हत्या के बाद बीमे की रकम हड़पी जा सके। क़ातिल ऋषि व मयंक के साथ माँ ममता भी अरेस्ट है।

अय्याशी की चाह व बीमे की रकम के लालच में रचा गया खौफनाक प्लान
UP के कानपुर देहात मे सगी मां ने अय्याशी को लाइफ टाइम बनाएं रखने व बीमे की मोटी रकम के लालच में ऐसी हद पार कर दी कि ममता भी शर्मसार हो गई। जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह थी बीमा की रकम.. बेटे के नाम पर 40-40 लाख की चार बीमा पॉलिसियां करवाकर उसकी जान ले ली गई, ताकि बाद में यह रकम आपस में बांटी जा सके।
हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पूरा प्लान बेनकाब हो गया। पुलिस ने दो हत्यारों व माँ को गिरफ्तार कर लिया।
खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी…
27 अक्टूबर की सुबह कानपुर–इटावा हाईवे के बलहरामऊ गांव के पास 23 वर्षीय प्रदीप का खून से सना शव मिला। प्रदीप आंध्र प्रदेश में नौकरी करता था और दिवाली पर घर आया था। उसके बाबा जगदीश नारायण ने पौत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने थाने में जबरदस्त हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऋषि कटियार उर्फ सुक्खा और उसके भाई मयंक उर्फ ईशु पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस एनकाउंटर में फंसा आरोपी, साथी भी चढ़ा हत्थे..
एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि बरौर थानाध्यक्ष अमिता वर्मा की टीम ने अंगदपुर के पास कुटरा मोड़ पर ऋषि कटियार को घेर लिया। आरोपी कार से भागने की कोशिश में गड्ढे में फंस गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से ऋषि घायल हो गया और पकड़ में आ गया। पुलिस ने तमंचा और दो खोखे बरामद किए।बाद में बुधवार शाम करीब छह बजे पुलिस ने दूसरे आरोपी मयंक उर्फ ईशु को रायरामापुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी भी बरामद की गई।
हत्या की साजिश — बेटे के विरोध से नाराज थी मां..
पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। मयंक ने बताया कि प्रदीप के पिता की मौत के बाद उसकी मां ममता (42) के ऋषि कटियार से अवैध संबंध हो गए थे। जब प्रदीप को इसका पता चला तो उसने विरोध किया।
इसी से नाराज होकर तीनों ने प्रदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची।उन्होंने पहले प्रदीप के नाम पर चार बीमा पॉलिसियां (प्रत्येक 40 लाख की) कराईं।
फिर 26 अक्टूबर की शाम उसे होटल पर खाना खिलाने के बहाने बुलाया। रास्ते में दोनों भाइयों ने सिर पर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया गया, ताकि यह दुर्घटना जैसा लगे और बीमा क्लेम में दिक्कत न हो।
📰 रिपोर्ट: | इरशाद राव |
 
					



