पुलिस ने 6 हत्यारोपियों को किया अरेस्ट

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : खानपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला आलमपुर में तीन सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट में हुई एक भाई की मौत के मामले में संलिप्त छह आरोपियों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुए छूरी, तमंचा, हसिया, डंडे व कुल्हाडी आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 02 जून 2021 को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला आलमपुर में तीन सगे भाइयों के परिवारों के बीच मिटटी डालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे विवाद बढ़ने पर उनमे धारदार हथियारों से एक भाई के परिवार पर हमला किया गया था। जिसमे पुन्ना (60) कि उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गयी थी। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छह नामजद आरोपियों घटना में प्रयुक्त छूरी, तमंचा, हसिया, डंडे व कुल्हाडी सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी धर्मवीर पुत्र हरलाल, राहुल पुत्र धर्मवीर, प्रवेश पुत्र धर्मवीर, कमला पत्नी धर्मवीर, राकेश पुत्र हरलाल तथा पवन पुत्र राकेश निवासीगण ग्राम नंगला आलमपुर थाना खानपुर बुलन्दशहर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।