ट्रक से लोहे का सामान उतारते स्लैब टूटा, मजदूर की जान गई

मुजफ्फरनगर के मजदूर की सरधना में मौत
अहमद हुसैन।
मेरठ के सरधना नगर के बिनोली रोड पर ट्रक के साथ लोहे की एंगेल उतारने आए मजदूरों के ऊपर लोहे की ग्रिल गिर गई जिससे घायल हुए एक मजदूर को सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
45 वर्षीय मजदूर आरिफ निवासी मुजफ्फरनगर की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी।ली और मृतक के परिजनों को फोन किया। मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी । कुछ गणमान्य लोग इस मामले में समझौते का प्रयास करते नज़र आए जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से सरिया टी-आयरन एंगल आदि लोहे का सामान मुजफ्फरनगर से ट्रक में आया था । सामान उतारने वाली लेवर भी मुजफ्फरनगर से ट्रक के साथ आई थी । जिसमें आरिफ, मन्नान, शाहनूर, कालू, ट्रक से सामान उतार रहे थे। चौधरी धर्मवीर की दुकान में लगी स्लैब पर जैसे ही एंगल रखी उसी समय रैक अचानक टूट गई। जिसके नीचे दबने से घायल आरिफ (45) पुत्र शौकत निवासी ईदगाह रोड कुंगर पट्टी गांव सूजडू मुजफ्फरनगर की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। उप निरीक्षक विजयपाल सोलंकी ने बताया इस घटना के बाद सरधना पहुंचे मृतक के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि घटना में छपा किया है इसलिए हम कोई पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं चाहते थाना प्रभारी ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अहमद हुसैन
True story