बदमाशों ने बाइक व हजारों की नगदी लूटी

अहमद हुसैन
सरधना। थाना रोहटा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम उखलीना के जंगल में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से तमंचे के बल पर बाइक मोबाइल व नगदी लूट ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बदमाश फरार हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सरधना सर्किल में पिछले एक सप्ताह से लुटेरे व बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है । कस्बा हर्रा में एक सप्ताह के अंदर पुलिस चौकी के सामने दो कार चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया था। वहीं गुरुवार को खिवाई गांव में बदमाशों ने एटीएम लूट का प्रयास किया,तो वहीं रोहटा क्षेत्र में भी गुरुवार की देर शाम बिना नंबर की लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सर्किल में खाकी का खौफ कम होता जा रहा है जिसके चलते लुटेरों और चोरों के हौसले बुलंद हैं। घटनाक्रम के मुताबिक कोशिंदर पुत्र देवेंद्र निवासी पस्तरा थाना जानी खुर्द अपने प्लेटिना बाइक से उखलीना के जंगल से होकर पुरा महादेव मार्ग की ओर जा रहा था । बताया गया कि जब उखलीना के जंगल में पहुंचा तो पीछे से अचानक एक लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ओवरटेक कर लिया।हथियार के बल पर की प्लेटिना बाइक यूपी 15 0480,मोबाइल व 12500 की नकदी आदि डरा धमका कर लूट ली और बदमाश पुरा महादेव की ओर फरार हो गए। सूचना पर जानी खुर्द व रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची व पीआरवी भी,लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे । लूट की घटना को लेकर इलाके में जहां सनसनी फैल गई वही पुलिस को भी बदमाशों ने खुली चुनौती दे दी। इस मामले इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
अहमद हुसैन
True story