ब्रेकिंग न्यूज़

दुनिया का सबसे बड़ा एवं मजबूत लोकतंत्र ही अखंड भारत का परिचायक: डा. सुधीर गिरि

दुनिया का सबसे बड़ा एवं मजबूत लोकतंत्र ही अखंड भारत का परिचायक: डा. सुधीर 
-वेंक्टेश्वरा संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस पर हुई संगौष्ठी
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस पर मजबूत लोकतन्त्र ही अखण्ड भारत की नीव विषय पर एक संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने विश्व में भारत के सबसे मजबूत लोकतन्त्र की विशेषताओं को उल्लेखित करते हुए इसे अखण्ड भारत का परिचायक बताया। इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार की ताकत द्वारा देश में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासित लोकतान्त्रिक सरकार चुनने की शपथ भी दिलायी गयी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डा. सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस पर मजबूत लोकतन्त्र ही अखण्ड भारत की नीव संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। मजबूत लोकतन्त्र ही अखण्ड भारत की नीव संगौष्ठी को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि लोकतान्त्रिक तरीके से सरकार चुनने की व्यवस्था भारत के साथ-साथ दुनिया के दिग्गज देशों अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी आदि में भी है, लेकिन जनता द्वारा, जनता की सरकार चुनने को एक साथ 60 करोड़ से अधिक मतदाताओं द्वारा सुशासन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का दूसरा उदाहरण पूरे विश्व में देखने को नहीं मिलता। लेकिन इसके साथ-साथ इस दिवस को मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह भी है कि हम अपने मताधिकार द्वारा जात-पात, धर्म, वर्ण, सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर भ्रष्टाचारमुक्त अपराधमुक्त सुशासित एंव राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि मानने वाली सरकार को चुनने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करे।
अपराधमुक्त सुशासन चुनने की शपथ भी दिलायी
प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि यदि सही में भारत को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाना है तो देश के सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए राष्ट्रव्यापी विचारधारा को ही सबसे ऊपर रखना होगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को वोट की चोट से भ्रष्टाचार मुक्त व अपराधमुक्त सुशासन चुनने की शपथ भी दिलायी।
संगोष्ठी में इनका रहा योगदान
एकदिवसीय संगौष्ठी को कुलपति डा. प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, डा. राजेश सिंह, डा. एना ब्राउन आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार आरएन सिंह, संयुक्त कुलसचिव डा. राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, जीडी कटियार, विश्वास त्यागी, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button