कर डाली अपने ही अपहरण की साजिश, पुलिस ने दिलाया निर्दोष को न्याय

मेरठ की कंकरखेड़ा पुलिस ने बताया कि गत 14 सितंबर को विशाल उर्फ सागर पुत्र राजकुमार निवासी नटेशपुरम थाना कंकरखेड़ा द्वारा अपने मोबाइल से सूचना दी कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे है। इसके बाद खुद के साथ कोई घटना होने की बात कहकर वॉइस मैसेज अपने मौसेरे भाई के मोबाइल पर भेजकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।
बताया कि विशाल उर्फ सागर का एक दिन पहले अपने पड़ौस में बिल्ड़िंग मैटीरियल की दुकान करने वाले पवन सोम से झगड़ा हो गया था। इस मामले में विशाल उर्फ सागर के अपहरण की बात को लेकर थाने पर पवन सोम के विरुद्ध अपहरण की गंभीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 690/21 धारा 364, 323, 506, 342 भादवि पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा पवन सोम को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस मामले में पवन सोम का कोई हाथ पुलिस को नजर नहीं आया तथा पुलिस टीम लगभग 150 कैमरों की रिकार्ड़िंग देखने के उपरांत इस नतीजे पर पहुंची कि विशाल उर्फ सागर ने पवन को फंसाने के लिए स्वयं ही अपने अपहरण का षड्यंत्र रच लिया है। उक्त मामले में विशाल उर्फ सागर के परिजन और भारतीय किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा थाने पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया, एसएसपी मेरठ द्वारा तत्काल ही सर्विलांस एवं एसओजी टीम को इन्स्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए थे।
चंडीगढ़ होटल से किया बरामद
इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा विशाल उर्फ सागर को चंडीगढ़ में एक होटल से बरामद कर लिया गया। वह वहां खुद को छुपाए हुए था तथा उसने अपनी मोटरसाइकिल सकौती दौराला थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में छुपा रखी थी। पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है।
खुद ही छुपाई बाइक
पुलिस ने अपने ही षड्यंत्र की साजिश रचने वाले विशाल उर्फ सागर को आज जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से निर्दोष पवन सोम को न्याय मिला तथा उसने पुलिस का बहुत धन्यवाद किया एवं पुलिस की कार्यवाही से अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाले को सुसंगत धाराओ में जेल भेजा गया।
खुलासा करने वाली टीम के नाम
1-तपेश्वर सागर प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा मेरठ
2-निरीक्षक मनीष बिष्ट प्रभारी सर्विलांस मेरठ व टीम
3-वरुण शर्मा प्रभारी एसओजी मेरठ
4-आरक्षी कुर्बान चौहान एसओजी मेरठ
5-आरक्षी गुरदीप एसओजी मेरठ
6-आरक्षी कुशेन्द्र बालियान थाना कंकरखेड़ा मेरठ