48 दीपक जलाकर किया गया भक्तांबर का पाठ

मेरठ के मोहल्ला आनंदपुरी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण पर्व की पूर्णता धूमधाम से हुई। भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान करके अभिषेक किया गया। इसके उपरांत भगवान पर शांति धारा की गई। शांति धारा का सौभाग्य सुनील जैन प्रवक्ता एवं शुभम जैन को प्राप्त हुआ।
दसलक्षण पर्व पूर्णता के अवसर पर शांति विधान किया गया। मांडले पर 120 अर्घ चढ़ाए गए तथा सम्यक चारित्र धर्म की पूजा के 9 अर्घ चढ़ाए गए। 16 कारण पूजा, महावीर भगवान की पूजा एवं जिनवाणी की पूजा भी की गई। सायं काल भक्तांबर का पाठ 48 दीपक जलाकर किया गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रावकों ने उपवास किया था, सोमवार सुबह जल लेकर उपवास पूर्ण किया। इस प्रकार दसलक्षण पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अभिषेक शांतिधारा में अरुण जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, विनय जैन का सहयोग रहा। सुनील जैन प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को क्षमावाणी का पर्व मनाया जाएगा एवं क्षमावाणी की पूजा की जाएगी।