लाइफस्टाइल

सुरक्षित गर्भपात विषय पर हुई जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला


मेरठ में बीडीओ कार्यालय सभागार ब्लॉक दौराला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन ग्रामीण समाज विकास केंद्र और सांझा प्रयास नेटवर्क के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में बीडीओ दौराला, एडीओ, बीएलओ, पीआरआई सदस्यों एवं साझा प्रयास के प्रतिनिनिधियों ने प्रतिभाग किया। प्रजनन स्वास्थ्य व सुरक्षित गर्भसमापन विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सचिव मेहर चंद द्वारा किया गया।
मेहर चंद ने सांझा प्रयास नेटवर्क के बारे में बताया कि यह नेटवर्क बिहार व उत्तर प्रदेश में 20 स्वयंसेवी संस्थाओं का नेटवर्क है जो कि महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य विशेषकर सुरक्षित गर्भसमापन सेवाओं को सुद्रढ़ करने व समुदाय में जागरुकता बढ़ाने का कार्य करता है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद मेरठ में सांझा प्रयास नेटवर्क के तहत लगभग 173 आशा, 20 एएनएम व 181 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सुरक्षित गर्भसमापन व परिवार नियोजन विषय पर जागरूक किया गया। रविता डांगे ने बताया कि यह नेटवर्क विभिन्न हितधारकों जैसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधि, लोकल एनजीओ, मीडिया, सेवा प्रदाताओं आदि के साथ कार्य कर रहा हैं, जिससे समुदाय के लोगों में सुरक्षित गर्भसमापन व परिवार नियोजन विषय पर जागरूकता बढ सके। इस अवसर पर दौराला ब्लॉक बीडीओ, एडीओ, बीएलओ, ग्राम प्रधान, आईपास डेवेल्पमेंट फाउंडेशन संजय त्रिवेदी, ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सचिव मेहरचंद, रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अमित कुमार, नीरज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists... TRUE STORY उत्तर प्रदेश की खबरों पर आधारित समाचार पत्र, वेबसाइट और वेब न्यूज चैनल है। यह चैनल भारत और दुनिया भर की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज हेडलाइंस प्रदान करता है। यहाँ आप खेल, व्यापार, स्वास्थ्य, फिटनेस, बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग्स और प्रमुख लेखकों की राय जैसी कई श्रेणियों में समाचार पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button