
जनपद शामली में केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान से हुए किसानों के सवाल-जवाब के बाद भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने मीडिया को प्रेस बयान जारी करके स्पष्ट किया कि किसान शालीनता बनाये रखे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे, जनप्रतिनिधि एवं उनके गांव में उन्हें कृषि कानून के लाभ गिनाने आये, तो उनसे पूछा जाये कि गन्ने का रेट क्यों नहीं बढा? हमारे गन्ने के भुगतान का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि आंदोलन को उग्र करना भाकियू का उद्देश्य नहीं है, बल्कि किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस कराना ही सबसे बडा लक्ष्य है। भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के हवाले से मीडिया को बयान जारी करके बताया कि मौजूदा परिदृश्य में सरकार के नुमाइंदों एवं सत्ताधरी पार्टी भाजपा के प्रति किसानों में रोष देखने को मिल रहा है, लेकिन आंदोलन को शान्तिपूर्ण ढंग से हर किसान की जिम्मेदारी हैै। रोष व गुस्सा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के साथ गलत व्यवहार किया जाये। उन्होंने कहा कि भाकियू कभी नहीं चाहती कि किसी संगठन या किसान के बीच कभी कोई टकराव हो, बल्कि भाकियू चाहती है कि मधुर माहौल के बीच उनसे पूछा जाये कि कब तक समस्या का हल होगा?
भाजपाईयों को न बुलाने के बयान में बदलाव
मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत की राय यह थी कि विवाह समारोह में भाजपाईयों को न बुलाया जाये, ताकि किसी मुद्दे पर आपस में टकराव न हो। उनकी मंशा कोई गलत नहीं रही। उन्होंने यह भी कहा था कि जो व्यक्ति भाजपा के नेताओं व जनप्रतिनिधियो को अपने यहां ब्याह की चिट्ठी देगा, उसे 100 लोगों की अतिरिक्त दावत का दण्ड भोगना पडेगा। अब इस बयान को लेकर भी थोडा सुधर किया गया है। इनका कहना था कि शादी ब्याह में न बुलाने के आहवान का मतलब यह था कि किसी के कार्यक्रम में कोई व्यवधन पैदा न हो, ये खुशी के मौके होते है, सब एक-दूसरे से प्यार से मिले। रही बात भाजपाईयों की, तो जब-जब ये लोग किसान से मिले, तो उनसे महंगाई को लेकर बात की जाये। उनसे सवाल किया जाये कि किसान खुले आसमान के नीचे दिल्ली में आंदोलन कर रहा है, वह अपनी पार्टी से बात करके उन्हें बताये कि कब तक समस्या का समाधन हो रहा है। चार साल से गन्ने का रेट सरकार ने क्यों नहीं बढाया? इस पर भी सवाल करें। गन्ने का बकाया भुगतान कब तक करा दिया जायेगा?
सोशल मीडिया पर मंत्री-किसानों की वीडियो वायरल
शामली जनपद के भैंसवाल में किसानों व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच हुई तीखी नोंकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भाजपाई इस वीडियो को देख भौचक्के है, तो विपक्ष को बैठे-बिठाये ताजा मुद्दा मिल गया है, ताकि भाजपा पर निशाना साध जा सके।