लाइफस्टाइल

कन्या के जन्म पर 11 हजार का शगुन, महालक्ष्मी शगुन योजना का लाभ

सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू हुई नि:शुल्क हॉस्पिटल की सुविधा
जानी खुर्द। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में निर्धन परिवार की गर्भवती महिलाओं को अमित जानी फाउंडेशन ने डिलीवरी और आपरेशन की फ्री सुविधा उपलब्ध उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है, इसके लिए जानी खुर्द में एक निजी हॉस्पिटल से अनुबंध करके सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 4 लाख मतदाताओं को आफर जारी किया गया है कि यदि किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी है या उसका आपरेशन से बच्चा होना है तो धन के अभाव में दर-दर भटकने या लचर पड़ी सरकारी सेवाओं का मुंह ताकने की जरूरत नहीं है।
अमित जानी फाउंडेशन द्वारा संचालित मदर एंड चाइल्ड केयर एम्बुलेंस को कॉल करते ही मोबाइल मेटरनिटी वैन आपके दरवाजे पे आकर खड़ी हो जाएगी और आपको सीधे जानी खुर्द स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में लेकर जाएगी, जहां जच्चा की डिलीवरी में आने वाले खर्च को फाउंडेशन खुद वहन करेगी। यदि कन्या जन्म लेती है तो अमित जानी फाउंडेशन द्वारा लड़की के नाम 11 हजार रुपये की एफडी भी की जाएगी। अमित जानी ने बताया कि बीती 22 नवम्बर को वे मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह में सैफई में थे, इसी दौरान खानपुर गांव से कई लोगों के कॉल आये। उन्होंने बताया कि खानपुर गांव की पूनम कश्यप गर्भवती है, जिसकी डिलीवरी आपरेशन से ही होगी लेकिन, परिवार के पास पैसा नहीं है। यदि अभी आपरेशन नहीं हुआ तो जच्चा और बच्चा दोनों की जान को खतरा है। अमित जानी ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपनी एम्बुलेंस भेजकर पूनम कश्यप को मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और वहां का 25000 रुपये का बिल भी खुद दिया। पूनम ने कन्या को जन्म दिया तो उसके लिए उन्होंने 11000 रुपये अलग से देने की घोषणा की।
ऐसे हुई योजना की शुरूआत
इस घटना के बाद उन्होंने महालक्ष्मी शगुन योजना का शुभारंभ किया और तय किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में यदि किसी के घर कन्या जन्म लेगी तो उसको 11000 रुपये शगुन के तौर पे दिए जाएंगे। अमित जानी ने कहा कि उन्होंने जानी खुर्द में नवनिर्मित न्यू लाइफ हॉस्पिटल के मालिक से बात की और उनसे कहा कि सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 134 गांवों में कोई महिला गर्भवती धन के अभाव में यदि आपके हॉस्पिटल में आये तो आप उसकी डिलीवरी नि:शुल्क करें, उसका भुगतान हॉस्पिटल को अमित जानी फाउंडेशन करेगी।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button