कवि सौरभ जैन सुमन ने थामा भाजपा का दामन

मेरठ। देशभक्ति की कविताएं मंच से गाने वाले, जी न्यूज के प्रसिद्ध पोएटिक शो ‘कवियुध्द’ के एंकर रहे हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन ने सोमवार को लखनऊ में भाजपा के मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता एवं जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के दिशा निर्देशन में विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
ज्ञात हो सौरभ की पत्नी सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर को गत लोकसभा चुनावों में शिवपाल सिह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी मेरठ हापुड़ का टिकट दिया गया था। जिसे ठीक नॉमिनेशन से पूर्व उन्होंने ये कहकर वापस कर दिया था कि वो कोई भी काम ऐसा नही करेंगी जो मोदी के भारत निर्माण के सपने को फलीभूत होने में बाधक हो। तभी से दम्पति पूर्ण आस्था के साथ मोदी एवं योगी के समर्थन में जनता के मध्य स्थान बनाये हुए हैं। भाजपा की जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय उत्तरप्रदेश में विधिवत भाजपा का दामन संभाला।