सदर में अवैध निर्माण पर छावनी परिषद का चला हथौड़ा

सदर में अवैध निर्माण पर छावनी परिषद का चला हथौड़ा
-दीवार तोड़कर खिड़की, दरवाजों को कब्जे में लिया, नोकझोंक
मेरठ। नवनिर्मित अवैध निर्माण पर कैंटबोर्ड के हथौड़ा गैंग ने कार्रवाई करते हुए दीवारों को तोड़ दिया। मकान मालिक ने विरोध करते हुए सदर थाना पुलिस को बुला लिया। कैंटबोर्ड की टीम को देखकर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। बोर्ड की टीम ने खिड़की, दरवाजों को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई जेई अवधेश यादव के नेत्तृव में की गई।
शुक्रवार को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी नावेंंद्रे नाथ के निर्देश पर जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में हथोड़ा गैंग टीम ने सदर क्षेत्र के अरविंद पुरी में नवनिर्मित अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। टीम ने दीवार को तोड़ते हुए खिड़की और दरवाजे कब्जे मेंं ले लिए। कार्रवाई का विरोध करते हुए निर्माणकर्ता ने सदर थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया, लेकिन पुलिस ने छावनी परिषद की कार्रवाई में दखल देने से इंकार कर दिया। जेई अवधेश यादव ने बताया कि वार्ड नंबर-6 शहजाद निवासी 151 अरविंदपुरी के विरुद्ध पोर्टल पर भेजी गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान हथौड़ा गैंग ने अवैध रूप से बनी दीवार को तोड़ दिया। खिड़की और दरवाजे उखाड़कर कब्जे में ले लिए। इस दौरान अवैध निर्माणकर्ता ने छावनी परिषद के कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी की। आसपास के लोगों का कहना था कि अवैध निर्माणकर्ता द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से पीछे की दीवार को तोड़कर गेट निकाला गया था, जिसका पूर्व में मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया था।