
नारे लगाने पर ग्रामीण अंचल से आये कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। कॉंग्रेस भले ही मुश्किल के दौर में हो मगर गुटबाज़ी का वही आलम है जो दशकों पहले हुआ करता था। टाउन हॉल मैदान में आयोजित कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन के बहाने राष्ट्रीय सचिव धीरज गुज्जर कांग्रेसियो की नब्ज परखने पहुंचे तो यहाँ पूरा नज़ारा ही बदला दिखा। कार्यक्रम से दिग्गज कांग्रेसी गायब थे। जो कार्यकर्ता ग्रामीण अंचल से आये उनके साथ भी अभद्रता हुई। यहां तक कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने राषटीय लीडर की बात सुनना भी मुनासिब नही समझा।
मुजफ्फरनगर कांग्रेस के लिए कभी मुफीद जमीन समझा जाता रहा है।यहां कांग्रेस का व्यापक जनाधार था।यहां तक की सभी विधानसभा एवं लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस का ही कब्जा रहा करता था।लेकिन आज वक्त बदला तो हालात जुदा हो गए। विपरीत हालात मैं कांग्रेस के लिए यहां की जमीन बंजर हो चली है। हालांकि सूबे की कमान प्रियंका गांधी के हाथ मे आने के बाद युवाओं को काफी उम्मीदें जगी थी लेकिन पार्टी की गुटबाजी इन उम्मीदों को जमींदोज कर रही है। बुधवार को टाउनहाल मैदान में हुए सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की मौजूदगी थी। लेकिन चंद कार्यकर्ताओं के अलावा एक भी दिग्गज या पुराने कांग्रेसी की मौजूदगी नहीं मिली। यहां तक की पूर्व राज्य मंत्री दीपक कुमार, पूर्व सांसद सईदुज्जमा,पूर्व जिलाध्यक्ष नानू मियां, नरेंद्र पाल, तारिक कुरेशी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सलमान सईद व सचिन त्यागी सहित कई ऐसे नाम सामने आए जो यहां मौजूद नहीं थे। इनसे जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि इस कार्यक्रम का उन्हें पता ही नहीं चला। उन्हें बुलाया ही नही गया गया था।मंच पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के साथ चंद स्थानीय नेताओं की मौजूदगी थी। यहां तक की राष्ट्रीय नेताओं में शुमार होने वाले पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश भी यहां मौजूद नहीं थे। इन्हें भी कोई बुलावा नहीं दिया गया। इस बारे में जब मीडिया ने पड़ताल की तो पता चला कि जिले के दिग्गज कांग्रेसी काफी नाराज हैं। इस कार्यक्रम में उन्हें बुलावा ही नहीं दिया गया। जबकि कांग्रेसी बुरे वक्त से गुजर रही है, यहां तक की विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी भी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। ऐसे हालात में गुटबाजी क्या रंग लाएगी यह तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन इन वरिष्ठ नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के लीडर प्रियंका गांधी को चिट्ठी लिख डाली है।जिसमें साफ कहा गया है कि वह जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा की कयादत में काम करने को तैयार नहीं। क्योंकि उनके कार्यकाल में गुटबाजी को बढ़ावा दिया है। वह स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते। जिसकी वजह से राष्ट्रीय नेता के कार्यक्रम में पूर्व सांसद व पूर्व विधायकों को भी नहीं बुलाया गया।
(1)आज टाउन हॉल मुजफ्फरनगर कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव धिरज गुज्जर उपस्थिति में अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष अब्दुल्ला काज़ी के नारे व अल्पसंख्यक कांग्रेस के नारे लगाने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता के@priyankagandhi@ShayarImran@AjayLalluINC pic.twitter.com/SDF8nJNjyp
— Syed Abdulla Qazi (@syedabdullaqazi) December 29, 2021
अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दर्द फूटा-
यहां राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के स्वागत में नारेबाजी कर रहे ग्रामीण अंचल से आये कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के ही कुछ नेताओं ने धक्का-मुक्की कर डाली। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें पार्टी के नेता इस बात को लेकर नाराज थे कि नारेबाजी में अल्पसंख्यक कांग्रेस का नारा क्यों लगाया। इस वीडियो के वॉयरल होने के बाद साफ हो गया कि पार्टी में गुटबाजी ठीक उसी तर्ज पर आगे बढ़ रही है जैसे दशकों पहले हुआ करती थी। अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट से आहत माइनॉरिटी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला काज़ी ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ अभद्रता की गई है। जो लोग अभद्रता कर रहे है उनके चेहरे वीडियो में साफ दिख रहे है। अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला काज़ी ने कहा की अगर धक्का-मुक्की करने वालो पर कार्रवाई व पद से निष्कासित नहीं किया तो जिले के अल्पसंख्यक कांग्रेस की पूरी टीम सामूहिक इस्तीफा दे देगे।