लाइफस्टाइल

सैकड़ों बीमारियों को शरीर में पैदा करता है रिफाइंड: डा. जैन

पानी, नमक, कास्टिक सोडा, गंधक, पोटेशियम, तेजाब व अन्य खतरनाक एसिड किए जाते हैं इस्तेमाल
मेरठ। रिफाइंड तेल बनता कैसे है, बीजों का छिलके सहित तेल निकाला जाता है। इस विधि में जो भी अशुद्धियां तेल में आती है, उन्हें साफ करके वह तेल को स्वाद, गंध व कलर रहित करने के लिए रिफाइंड किया जाता है। वाशिंग वाशिंग करने के लिए पानी, नमक, कास्टिक सोडा, गंधक, पोटेशियम, तेजाब व अन्य खतरनाक एसिड इस्तेमाल किए जाते हैं, ताकि अशुद्धियां बाहर हो जाए। इस प्रक्रिया में तारकोल की तरह गाडा वेस्टेज निकलता है। यह तेल ऐसिड के कारण जहर बन गया है। तेल के साथ कास्टिक या साबुन को मिक्स करके 180 डिग्री पर गर्म किया जाता है। जिससे इस तेल के सभी पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते हैं। उक्त जानकारी मवाना के डाक्टर अनिल जैन ने दी।
बताया कि इस विधि में प्लास्टर आॅफ पेरिस, जो मकान बनाने के दौरान काम में लिया जाता है, इसका उपयोग करके तेल का कलर और मिलाये गये कैमिकल को 130 डिग्री पर गर्म करके साफ किया जाता है। एक टैंक में तेल के साथ निकोल और हाइड्रोजन को मिक्स करके हिलाया जाता है। इन सारी प्रक्रियाओं में तेल को 7-8 बार गर्म व ठंडा किया जाता है, जिससे तेल में पालीमर्स बन जाते हैं, उससे पाचन प्रणाली को खतरा होता है और भोजन न पचने से सारी बीमारियां होती है। निकेल एक प्रकार का लोहा होता है, जो हमारे शरीर को भयंकर नुकसान पहुंचाता है। रिफाइंड तेल के सभी तत्व नष्ट हो जाते हैं और ऐसिड (कैमिकल) मिल जाने से यह भीतरी अंगों को नुकसान पहुंचाता है। आप गंदी नाली का पानी पी लें, उससे कुछ भी नहीं होगा, क्योंकि हमारे शरीर में प्रति रोधक क्षमता उन बैक्टीरिया को लड़कर नष्ट कर देता है, लेकिन रिफाइंड तेल खाने वाला व्यक्ति की अकाल मृत्यु होना निश्चित है। दरअस्ल, हमारा शरीर करोड़ों सेल्स कोशिकाओं से मिलकर बना है। शरीर को जीवित रखने के लिए पुराने नरे सेल्स से रिप्लेस होते रहते हैं। नये सेल्स (कोशिकाओं) बनाने के लिए शरीर खून का उपयोग करता है, यदि हम रिफाइंड तेल का उपयोग करते हैं तो खून मे टॉक्सीनस की मात्रा बढ़ जाती है व शरीर को नए सेल बनाने में अवरोध आता है, तो कई प्रकार की बीमारियां जैसे कैंसर, मधुमेह, हार्ट अटैक, किडनी खराब आदि बीमारियां लग जाती है।
उन्होंने बताया कि रिफाइंड तेल बनाने की प्रक्रिया से तेल बहुत ही महंगा हो जाता है, तो इसमें पाम आयल मिक्स किया जाता है। (पाम आयल) एक धीमी मौत है। विकल्प आपकी आँखों के सामने निकाला गया सरसों, नारियल, बादाम आदि का तेल रिफाइंड तेल से हार्ट अटैक, हार्ट ब्लॉकेज, ब्रेन डैमेज, लकवा, शुगर डाइबिटीज, नपुंसकता, कैंसर, हड्डियों का कमजोर हो जाना, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, किडनी डैमेज, लिवर खराब, कोलेस्ट्रोल, आंखों रोशनी कम होना, प्रदर रोग, बांझपन, पाइल्स, स्केन त्वचा रोग आदि सहित एक हजार रोगों का प्रमुख कारण है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button