टीबी के प्रति लोग हो रहे जागरूक: डा. गुलशन राय

टीबी से ग्रसित 800 बच्चे लिए गए गोद, 600 ने दी टीबी को मात
मेरठ। वर्ष 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय का कहना है, धीरे-धीरे लोग टीबी के प्रति जागरूक हो रहे हैं। जनपद में विभाग लगातार अभियान चलाकर टीबी मरीजों को खोज रहा है। गत वर्ष जिले में चलाए गये अभियान में 11405 मरीजों को खोजा गया। टीबी से ग्रसित 800 बच्चों को सामाजिक संस्थाओं ने गोद लिया, इनमें 600 बच्चे टीबी को मात दे चुके हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय ने बताया, एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक टीबी से ग्रसित 11405 मरीजों को विभाग की ओर से खोजा गया। इनमें 7256 मरीज सरकारी और 4149 मरीज निजी अस्पताल में उपचाराधीन रहे। उन्होंने बताया 6056 मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान किया जा चुका है। प्राइवेट नोटिफिकेशन देने वाले 18 प्रोवाइडर को भी भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया विभाग की ओर से छह स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये गये, इनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) तारापुरी, साबुन गोदाम, कंकरखेड़ा, जाकिर कालोनी, शेरगढ़ी, सीएचसी सरधना प्रमुख हैं। उन्होंने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत सभी सरकारी विभागों-कलक्ट्रेट, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पेट्रोल पंप, पुलिस विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों को 2025 तक टीबी उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने बताया, राज्यपाल के आह्वान पर जिले में गत वर्ष 18 साल से कम आयु के टीबी से ग्रसित 800 बच्चों को रोटरी क्लब, रेडक्रास सोसाइटी, सीसीएस विश्वविद्यालय, सारथी वेलफेयर सोसाइटी, स्वास्थ्य विभाग व अन्य 14 विभागों द्वारा गोद लिया गया। उन्होंने बताया 600 बच्चे टीबी को मात दे चुके हैं।
उन्होंने कहा टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है लेकिन, समय रहते इसका पूरा उपचार जरूरी है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच व उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था है। यही नहीं निक्षय पोषण योजना के तहत उपचाराधीन मरीज को पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिये जाते हैं। यह राशि लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना, पीपीएम कोआर्डिनेटर शबाना बेगम, जिला फार्मासिस्ट मधुबाला, जिला टीसीएस दीपक कुमार यादव, अंजु गुप्ता, लोकेश कुमार, रजनीश आदि मौजूद रहे।