ब्रेकिंग न्यूज

शरारती तत्वों ने कब्रिस्तान से 40 हरे भरे पेड काटे, मुस्लिम समाज ने विरोध जताया

(काज़ी अमजद अली)

मुज़फ्फरनगर :शरारती तत्वों द्वारा कब्रिस्तान में पेड़ काटने की सूचना पहुँचे मुस्लिम समुदाय में भारी रोष व्याप्त हो गया सैंकड़ो व्यक्ति ने मौके पर पहुँच कर हरे भरे वृक्षो को काटने व कब्रिस्तान में गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग प्रशासन से की है. मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की आशंका व्याप्त हो गयी है सूचना पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।

मुज़फ्फरनगर ज़िले के ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव बेहड़ा सादात में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के ग्रामीणो में उस समय रोष व्याप्त हो गया जब गाँव मे जानसठ मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के मध्य खड़े हरे भरे वृक्षों को शरारती तत्वों द्वारा काट लिया गया । घटना की सूचना मिलने पर सेंकडो व्यक्ति कब्रिस्तान में पहुँच गये तथा कटे हुवे वृक्षों को देखकर रोष व्याप्त हो गया मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों ने बताया कि शरारती तत्वों ने शान्ति भंग करने की साजिश के तहत कब्रिस्तान में खड़े लगभग 40 हरे भरे वृक्षों को काट दिया. ग्रामीणो को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये।शरारती तत्वों द्वारा कब्रिस्तान में उपले बनाकर दर्जनों बिटौड़े खड़े कर अतिक्रमण किया जा रहा है. इसके अलावा कब्रिस्तान में शरारती तत्व शौच करने से बाज़ नही आ रहे हैं अतिक्रमण व गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ तहसील जानसठ में कई बार शिकायत की जा चुकी है किन्तु कोई सुनवाई न होने से आरोपियों के हौंसले बढ़े हुवे हैं तथा साजिश के तहत गाँव की फिजां को खराब करने का प्रयास अराजक तत्वों द्वारा किया जा रहा है । सूचना पर पहुँचे नायब तहसीलदार जसमेन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे ग्रामीणो को शान्त किया।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करने वालों में मौ.महताब,डॉ.रईसुद्दीन, शाहवेज़, आबिद,डॉ.फ़हीम, रफत,अफसर मेहदी,याकूब,फारूख, कामिल,मुशर्रफ,शाहनवाज़,शमशाद,रियाज, अलमुद्दीन, अली हसन,सलमुद्दीन, मौ.वसी, इरशाद,नसीर,शराफत अली,अहसान,दिलशाद, आस मोहम्मद,नज़ीर हैदर,अज्जा जैदी,खुर्शीद आदि शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button