कर्तव्य के प्रति परिश्रम, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करें: राजीव सब्बरवाल

पुलिस लाइन में हुआ दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन, एडीजी ने किया परेड का निरीक्षण
मेरठ। गुरुवार को पुलिस लाइंस स्थित परेड ग्राउंड पर दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। रिक्रूट आरक्षीगण का परेड का स्तर उच्च कोटि का रहा। उनका टर्न आउट एवं ड्रेस रंग-बिरंगे पट्टों के साथ उच्चकोटि के स्तर की थी। परेड ग्राउंड को रंग-बिरंगे झंडे, सुंदर रंगोली एवं फूलों से सजाया गया था।
उक्त दीक्षांत परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव सभरवाल (अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन) द्वारा परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया एवं परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का उत्कृष्ट प्रर्दशन देखते हुए परेड की प्रशंसा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन की भी सराहना की, साथ ही अपने संबोधन में आह्वान किया कि आज आप पुलिस परिवार में सम्मिलित हो रहे हैं। अत: आप अपने कर्तव्य के प्रति परिश्रम एवं ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करें, जिससे कि समाज में पुलिस की छवि उच्च स्तर की रहे। आप जनता की परीक्षा में खरे उतरें। कहा कि आपके द्वारा किया गया अच्छा कृत्य विभाग की छवि में चार-चॉद लगा सकता है। आपको अपने व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर विभाग के प्रति समर्पित भावना से अपने आचरण एवं व्यवहार को उच्चकोटि का रखते हुए विश्वसनीयता को एवं अपनी कर्तव्यनिष्ठा को बनाये रखना होगा ताकि, आप उन्नति के पथ पर अग्रसर हों। आज के बदलते हुए परिवेश में पुलिस विभाग की अहम भूमिका तथा जिम्मेदारी है, उसको आपको बखूबी निभाना है। उक्त अवसर पर प्रवीण कुमार (पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र), प्रभाकर चौधरी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/नगर/यातायात/अपराध/सहायक), पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
294 रिक्रूट आरक्षी सफल घोषित हुए
इस प्रशिक्षण केंद्र पर 28 जून 2021 को सीधी भर्ती से 299 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा आगमन किया गया, जिसमें 02 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण अवधि में 15 दिवस से अधिक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण नियमानुसार उनकी नियुक्ति जनपद के लिए वापस किया गया एवं 01 रिक्रूट आरक्षी का कृषि प्राविधक सहायक के पद पर चयन होने के कारण त्याग-पत्र दिया गया। 02 रिक्रूट आरक्षी लगातार अवकाश से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस प्रकार कुल 294 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा गहन प्रशिक्षण के उपरांत अंतिम परीक्षा में भाग लिया गया, जिसमें सभी 294 रिक्रूट आरक्षी सफल घोषित हुए।