लाइफस्टाइल

गांव-गांव चलाया जाएगा वृहद वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान

गांव-गांव चलाया जाएगा वृहद वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान
मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों एवं अमरोहा/मेरठ समेत गाँव-गाँव में टीकाकरण अभियान को लेकर बृहद वैक्सीनेशन व जागरूकता अभियान का शुभारम्भ व जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक आयोजित की गयी।
कोविड की तीसरी लहर से निपटने की प्रभावी तैयारियों एवं वृहद टीकाकरण व जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अमरोहा जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, एमएस डॉ. एनके कालिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह मोदी एवं योगी के कुशल निर्देशन में वैश्विक महामारी कोविड की पहली एवं दूसरी भयावह लहर से सफलतापूर्वक निपटने एवं इसके सफल टीकाकरण अभियान में भारत पूरे विश्व में अव्वल रहा। वेंक्टेश्वरा समूह जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इसकी तीसरी लहर से निपटने एवं गाँव-गाँव टीकाकरण अभियान में पूरी तरह सक्रिय रूप से अपनी पूरी टीम के साथ तैयार खडा है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, निदेशक विम्स बिग्रेडियर डॉ. सतीश अग्रवाल, डीन डॉ. संजीव भट्, सीओ अरशद इकबाल, डॉ. सूची अहलावत, एसीएमओ डॉ. डीके सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुभाष सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. इकराम ईलाही, डॉ. एना ब्राउन, डॉ. प्रवेश कौशिक, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, साकेत बर्मन, बालाजी मल्लयप्पन, अरूण गोस्वामी, कुलदीप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button